हजरत आयशा रजि अल्लाहु अन्हा से रिवायत है रसूल अल्लाह पर वह्’य का आगाज अच्छे ख्वाबो से हुआ आप जो भी ख्वाब देखते वह(बेदारी मे)सुबह की रोशनी की तरह नमुदार होता,फिर आप को तन्हाई पसंद हो गयी.आप खाने पिने का सामान लेकर गारे हिरा (Jab Paighambar Muhammad Gaare Hira Mein The) मे गुजारते, फिर खदिजा (रजि.)के पास वापस लोट आते,फिर कुछ दिनो का खाने पिने का सामान लेकर वापस गारे हिरा तशरीफ ले जाते (यह सिलसिला चलता रहा) यहा तक की एक दिन आप पर हक आ गया जब आप गारे हिरा मे थे तो अल्लाह का फरिश्ता आया ओर कहा “पढो”.
आप ने कहा नही मे पढना नही जानता,आप फरमाते है की इस पर फरिश्ते ने मुझे पकङकर इतने जोर दबाया की मेरी ताकत जवाब दे गयी फिर मुझे छोङ दिया ओर कहा “पढो” तो मेने कहा मे पढना नही जानता इस पर फरिश्ते ने मुझे फिर पकङा दुसरी बार इतना दबाया की मेरी ताकत जवाब दे गयी.फिर मुझे छोङ दिया ओर कहा “पढो” मेने कहा मे पढना नही जानता,इस पर फरिश्ते ने मुझे फिर पकङा ओर तीसरी बार दबोचा,फिर छोङ दिया ओर कहने लगा.
पढो उस रब के नाम से जिसने पेदा किया, इंसान को जिसने खून के लोथङे से बनाया ओर तेरा परवरदिगार बङा करम वाला है,इस के बाद आप ﷺ पर खोफ की कैफीयत तारी हो गयी,ओर आप हजरत खदीजा बिन्ते खुवैलिद रजि अल्लाहु अन्हा के पास तसरीफ ले गये,ओर फरमाने लगे मुझे कपङा ओढा दो,मुझे कपङा ओढा दो.उन्होने आप को कपङा ओढा दिया.
जब आप का डर जाता रहा तो आपने हजरत खदिजा रजिअल्लाहु अन्हा से ये किस्सा बयान करके फरमाया की मेरी जान को डर है,हजरत खदिजा रजिअल्लाहु अन्हा ने आप को तस्सली देते हुये कहा; कसम अल्लाह की,अल्लाह आप को कभी रुसवा नही करेगा क्यो की आप तो सिला रहमी करते है, कमजोरों का बोझ उठाते है,गरीबो को कमा कर देते है.मेहमानो की खातिरदारी करते है.मुश्किल मे हक का साथ देते है.फिर खदिजा रजिअल्लाहु अन्हा आप को साथ लेकर अपने चाचाजाद भाई वरका बिन नोफल बिन असद बिन उज्जा के पास आयी,जो जमाना ए जहालत मे ईसाईयत अख्तियार कर चुके थे ओर इबरानी जुबान मे लिखना जानते थे,ओर बुढापे की वजह से नाबिना (अंधे) हो चुके थे.
उनसे खदिजा रजिअल्लाहु अन्हा ने कहा मेरे चाचाजाद भाई जरा अपने भतिजे (हजरत मुहम्मद) कि बात तो सुने वरका ने आप से कहा मेरे भतिजे कहो तुमने क्या देखा.रसूल अल्लाह जो देखा था वो बयान कर दिया.इस पर वरका कह उठा यह तो वही अल्लाह का राजदार फरिश्ता है जिसको अल्लाह ने हजरत मुसा अलैहि सलाम पर उतारा था, काश मे आपके नबी होने के जमाने मे जवान होता,काश मे उस वक्त तक जिन्दा रहू जब आपकी कोम आपको निकाल देगी.
रसूल अल्लाह ने फरमाया अच्छा तो क्या वह लोग मुझे निकाल देंगे?वरका ने कहा हां!जब भी कोई आदमी इस तरह का पैगाम लाया जेसा आप लाये है तो लोग उसके दुश्मन हो गये!अगर मुझे वो जमाना नसीब हुआ तो मे आपकी भरपूर मदद करुगा!फिर वरका थोङे दिनो बाद मर गये ओर वह्’य आना रुक गयी.फायदा:-वह’य के रुक जाने के जमाने मे कुर’आन नजिल होने मे देरी हुयी थी!जिब्राईल अलैही सलाम का आना जाना खत्म नही हुआ था!ओर जब कभी आप पहाड़ पर अपने आप को गिरा देने के इरादे से चढते तो हजरत जिब्र्राईल अलैही सलाम तशरीफ लाते ओर आपको नबी बरहक होने का पैगाम सुनाते. ~ Jab Paighambar Muhammad Gaare Hira Mein The