साल 2020 में आई कोरो’ना म’हामा’री ने दुनिया के हर देश को बु’री तरह से प्रभावित किया है। भले ही आज कई देशों में कोरो’ना के मामलों में भा’री कटौ’ती आई है। लेकिन आज भी कोरो’ना महामा’री पूरी तरह से ख’त्म नहीं हुई है। वहीँ कई देशों ने अब को’रो’ना महामा’री को लेकर लगाए गए प्रतिबं’ध ख’त्म कर दिए हैं। इस कड़ी में अब दु’बई का नाम भी जुड़ गया है।
खबर के मुताबिक, दुबई में अब लोगों के मास्क पहनने पर लगाई गई पाबं’दी को ह’टा दिया गया है। लगभग 2 सालों के बाद अब लोग दो’बारा मास्क पहने बिना कहीं भी यात्रा कर सकेंगे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दुबई की सरकार ने अब अस्पताल, मस्जिद और सार्वजनिक जगहों के साथ-साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी मास्क लगाने पर पाबंदी हटा दी है।
दरअसल यूएई में कोरोना मामलों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। इसके साथ ही दुबई में वैक्सीनेशन का ग्राफ काफी ऊपर चल रहा है। इसी वजह से लोगों को अब मास्क लगाने पर ढील दी जा रही है। बताया जाता है कि अब तक यूएई में 92 फीसदी लोगों को वैक्सीन की एक खुराक दी जा चुकी है। वहीं 81 फ़ीसदी लोगों को पूरी तरह से वैक्सीनेट किया जा चुका है।
आपको बता दें कि बीते महीने यूएई सरकार द्वारा शॉपिंग मॉल, सिनेमा और रेस्टोरेंट्स की क्षमता को भी 80 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। यानी कि अब लोगों को कोरोना महामारी से पहले की तरह सिनेमा और रेस्टोरेंट में जाने के लिए इंतज़ार नहीं पड़ेगा। अब ऐसा लगता है कि दुनिया वापिस अपने फुल मोड में चल पड़ी है.