भाजपा हर जगह लोगों को बाँटने की कोशिश कर रही है- अखिलेश यादव

Leh Laddakh Protest -लेह-लद्दाख में चल रहे प्रोटेस्ट को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. वो लिखते…
1 Min Read 0 47

Leh Laddakh Protest -लेह-लद्दाख में चल रहे प्रोटेस्ट को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. वो लिखते हैं,”भाजपा के ख़िलाफ़ लेह-लद्दाख में जो लाख लोग जमा हुए हैं, वो दर्शाते हैं कि भाजपा कैसे उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम से लेकर उत्तर-पूर्व तक हर जगह देश को बाँटकर राज करने की कोशिश कर रही है। देश के 1% अरबपतियों के फ़ायदे-मुनाफ़े के लिए भाजपा ने 99% देशवासियों की ख़ुशी, अमन और चैन को दाँव पर लगा दिया है।”

इस बार भाजपा हमेशा के लिए जाएगी।

x के user kuldeepyadavsp_ इसी मुद्दे पर ट्वीट लिखते हैं और इसमें देश के बड़े मीडिया हाउस पर भी वो निशाना लगाते हैं. वो कहते हैं,”
दुर्भाग्य है कि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे आंदोलन को भारतीय मीडिया चैनलों एंकरों रिपोर्टरों द्वारा प्रसारित नहीं किया जा रहा हैं, रीढ़विहीन हैं”

नितेश शुक्ला गर्गवंशम् भी कुछ इसी तरह की बात लिखते हैं. वो अखिलेश यादव के नारे से सुर मिलाते हुए लिखते हैं,”नहीं चाहिए भाजपा,
इंडिया सुनेगा भारत की आवाज”

Leh Laddakh Protest

PDA फ़ॉर्मूले ने भाजपा को किया फ़ेल, भाजपा का टिकट लेने को कोई तैयार नहीं- अखिलेश यादव
लखनऊ लोकसभा सीट: क्या रविदास मेहरोत्रा दे सकेंगे भाजपा को उसके गढ़ में चुनौती
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक छात्र की पैंट उतरवाने के मामले ने पकड़ा तूल, अखिलेश ने भी दिया बयान
लोकसभा चुनावों में सपा को कब कितनी सीटें मिलीं!

Bharat Duniya