अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तानी हमले में तीन खिलाड़ियों की मौत, त्रिकोणीय सीरीज़ पर संकट

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने दावा किया है कि पाकिस्तान की ओर से हुए हवाई हमले में तीन अफ़ग़ान क्रिकेटरों…
1 Min Read 0 11

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने दावा किया है कि पाकिस्तान की ओर से हुए हवाई हमले में तीन अफ़ग़ान क्रिकेटरों की मौत हुई है। इस घटना पर देश के प्रमुख क्रिकेटरों राशिद ख़ान, गुलबदीन नायब और मोहम्मद नबी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

एसीबी के अनुसार, इस हमले में खिलाड़ियों क़बीर, सिबग़तुल्लाह और हारून सहित पांच अन्य नागरिकों की भी जान गई। बोर्ड ने कहा है कि खिलाड़ियों के सम्मान में अफ़ग़ानिस्तान अब पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ नवंबर के अंत में प्रस्तावित त्रिकोणीय टी20 सिरीज़ से हट जाएगा।

अफ़ग़ानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद ख़ान ने इस घटना को “त्रासदी” बताते हुए कहा, “नागरिकों को निशाना बनाना पूरी तरह से अनैतिक और बर्बर है। यह मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। मैं एसीबी के पाकिस्तान के साथ सीरीज़ न खेलने के फ़ैसले का पूरा समर्थन करता हूँ।”

गुलबदीन नायब ने इस हमले को “पाकिस्तानी सेना की क्रूर हरकत” करार दिया। उन्होंने कहा, “यह हमारे गौरव, हमारी जनता और स्वतंत्रता पर हमला है, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के जज़्बे को यह कभी नहीं तोड़ पाएगा।”

वहीं, वरिष्ठ खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने बीबीसी पश्तो से बातचीत में कहा, “यह सिर्फ़ पक्तिका प्रांत की नहीं, बल्कि पूरे क्रिकेट परिवार की त्रासदी है। हम इन खिलाड़ियों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।”

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से किसी आधिकारिक प्रतिक्रिया का अब तक इंतज़ार है। यह त्रिकोणीय सिरीज़ पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के बीच 17 से 29 नवंबर के बीच लाहौर और रावलपिंडी में खेली जानी थी।

News Desk