Fri. Sep 13th, 2024
Shubhman Gill IPLShubhman Gill IPL

इस साल आईपीएल में जिस तरह से शुभमन गिल का प्रदर्शन रहा है, उसको देख हर कोई उन्होंने भारत के बड़े खिलाड़ियों में शुमार करने लगा है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उनको पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से भी कंपेयर किया जा रहा है। लोगों का मानना है कि वह सचिन (Sachin Tendulkar) और विराट (Virat Kohli) की तरह ही एक बड़े खिलाड़ी बन चुके हैं। लोगों की इस सोच पर भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि ऐसा करना ठीक नहीं है। Shubhman Gill IPL

बता दें कि गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज़ कोच हैं। जब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे गिल की तुलना सचिन और विराट से होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा करना ठीक नहीं है। वह कहते हैं कि “वह एक युवा खिलाड़ी है जिसके पास अविश्वसनीय कौशल और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनने का दृढ़ संकल्प है, लेकिन इतनी जल्दी उसकी तुलना सचिन और विराट से करना ठीक नहीं होगा।”

वह आगे कहते हैं कि “मेरा मानना है कि गिल के पास भारत के लिए तीनों प्रारूपों में सफलतापूर्वक खेलने का हुनर है। आप अक्सर यह नहीं देखते हैं, खासकर जब टी20 क्रिकेट इतनी तेजी से विकसित हो रहा है। वह दुनिया के उन कुछ खिलाड़ियों में से एक है, जिसने वर्तमान में साबित कर दिया है कि वह तीनों प्रारूपों में समान रूप से प्रभावी हो सकता है। उसके पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से निपटने की तकनीक है, वह फ्रंट और बैक फुट पर समान रूप से अच्छा खेलता है और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बना सकता है।”

इस बीच उनसे WTC को लेकर भी सवाल पूछा गया। उनसे पूछा गया, “क्या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भी गिल शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं?” इसके जवाब में वह कहते हैं ,”शुभमन के पास सभी प्रारूपों में भारत के लिए एक महान खिलाड़ी बनने की साख है। किसी भी खिलाड़ी की तरह उसे चुनौतियों और बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। वह उन्हें कैसे संभालता है यह उसकी दीर्घकालिक सफलता को निर्धारित करेगा। मैं उसे सीखने और उन लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करूंगा जो उन्हें भरोसेमंद सलाह दे सकते हैं।” Shubhman Gill IPL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *