Advance Salary in Rajasthan ~ पिछले कुछ समय से देश में कई सारे नियम लागू हो रहे हैं। हाल ही में एक और नियम लागू हुआ है, जिससे सरकारी कर्मचारियों को काफी राहत पहुंचने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार अब सरकारी कर्मचारी अपना महीना होने से पहले ही एडवांस में सैलरी ले सकता है। फिलहाल ये नियम राजस्थान सरकार ने लागू किया है। पिछले कुछ दिनों में राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं।
इस फैसले के बाद अब राज्य में सरकारी कर्मचारी अब एडवांस सैलरी का लाभ उठा पाएंगे। इस सुविधा को लागू करने के बाद राजस्थान पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां एडवांस सैलरी का सिस्टम तैयार किया गया है। इसके लिए सरकार की ओर से कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। राज्य के कर्मचारी इस सिस्टम के तहत अपनी सैलरी का सिर्फ आधा हिस्सा एडवांस ले सकेंगे।
इस सिस्टम को लेकर सरकार का कहना है कि कोई भी कर्मचारी एक बार में 20 हजार रुपये अधिकतम एडवांस ले सकता है। यदि कर्मचारी किसी दिए गए महीने की 21 तारीख से पहले अग्रिम वेतन स्वीकार करते हैं तो यह कर्मचारी के वर्तमान वेतन माह से काट लिया जाएगा। इसके साथ ही ये भी जानकारी साझा कि गई है कि कर्मचारियों से उनके द्वारा निकाले जाने वाले एडवांस सैलरी पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।
बताते चलें इस कि सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी भी कर्मचारी को सबसे पहले अपनी एसएसओ आईडी का उपयोग करके आईएफएमएस 3.0 के साथ खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। इसके साथ ही अपने सेवा प्रदाता या वित्तीय संस्थान को अपनी सहमति देने के लिए कर्मचारी स्वयं सेवा का उपयोग करना होगा। जिसके बाद ही वह इस सुविधा का लाभ उठा पाएगा। Advance Salary in Rajasthan