Friday

25-04-2025 Vol 19

भारत दुनिया (bharatduniya.org)

‘भारत दुनिया’ (Bharat Duniya) की शुरुआत सन 2016 में लखनऊ से हुई. शुरुआत से हमारी कोशिश सही जानकारी पहुँचाने की रही. पिछले इतने सालों में हमने यूँ तो हर क्षेत्र के समाचार की रिपोर्टिंग की लेकिन हमारी चुनावी कवरेज ही हमारा USP रही. हालाँकि हमने ये समझ लिया कि जनता के लिए भले की बात तब होगी जब हम उनके सामने सही आँकड़े और उनसे जुड़ी सही जानकारी लोगों तक पहुँचाएँ. इसी सिलसिले में हमने भारत के सभी लोकसभा आम चुनाव और विधानसभा आम चुनावों के आँकड़े इस साईट में दिए हैं. अलग-अलग चुनाव में क्या कुछ हुआ ये सब भी हमने अपनी वेबसाइट में बताया है.

हमने कई और क्षेत्रों से जुड़ी जानकारी भी वेबसाइट में जोड़ी है. हम कोशिश में हैं कि देश ओ दुनिया से जुड़े खेलों के सभी आँकड़े आप तक पेश करें. हमारी टीम इसके लिए जी जान से लगी हुई है. Bharat Duniya