Odisha Train Accident शुक्रवार की शाम ओडिशा के बालासोर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। इस हादसे अब तक कई जाने भी जा चुकी हैं और भारी संख्या में लोग बुरी तरह से ज़ख्मी भी हैं। इस हादसा बालासोर के बहनगा बाजार स्टेशन के पास हुआ तब हुआ जब यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस अपनी पटरी से उतर गई। मिली जानकारी के अनुसार डिरेल होने से ट्रेन की कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए। इतने में ही दूसरी ओर से आ रही एक दूसरी ट्रेन इन डिब्बों से टकरा गई।
हादसे में अब तक 238 लोगों के मरने की खबरें सामने आ रही हैं। जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल भी हो चुके हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 650 लोगों को अस्पतालों में भर्ती करवाया जा चुका है। घटना स्थल पर राहत-बचाव टीम पहुंच गई हैं और लगातार यात्रियों की देखभाल कर रही हैं। बता दें कि हादसे के बाद हर कोई इस पर दुख व्यक्त कर रहा है।
राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी हालात का जायजा लेने गए और घायलों से मुलाकात भी की। उनके अलावा रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव हालात का जायजा लेने पहुंची। एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल के अनुसार अभी मौका पर NDRF की 9 टीमें मौजूद हैं और बचाव अभियान लगातार जारी है। हादसे के बाद देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शोक व्यक्त किया। इसके अलावा कुछ लोगों ने इसको राजनीतिक मुद्दा भी बनाया।
NCP नेता अजीत पवार ने इस हादसे को लेकर सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, रेल विभाग को इसकी जांच कर जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। रेलवे को यात्रियों की जान को अहमियत देनी चाहिए। पहले रेल मंत्री ऐसे रेल हादसों पर इस्तीफा दे देते थे, लेकिन अब कोई बोलने को तैयार नहीं।” Odisha Train Accident