Congress Party: सचिन पायलट की मांग से परेशान कांग्रेस पार्टी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली में करेंगे मुलाकात…

पिछले कुछ समय से राजस्थान की राजनीति में काफी गरमा गर्मी देखने को मिल रही है। सत्ता पर काबिज कांग्रेस सरकार की मुश्किलें तब और भी ज्यादा बढ़ गई जब पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के पार्टी के आगे अपनी तीन मांग रखी। अपनी मांगों को रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर इस महीने के अंत तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने में जरा भी देर नहीं करेंगे।

उनके इस बयान के बाद से पूरी कांग्रेस पार्टी में हलचल मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट के बयान के बाद अब आज सोमवार के दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली में उनसे मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि इन दोनों के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक आज ही होनी हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे इन दोनों से अलग अलग बैठक करने वाले हैं। दरअसल, कुछ ऐसा ही मसला कर्नाटक में भी मुख्यमंत्री पद के लिए देखा गया था। यहां कांग्रेस के दो बड़े नेताओं सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच बात बिगड़ गई थी। लेकिन जब खड़गे ने इन दोनों से बातचीत की तो सब कुछ ठीक हो गया। पार्टी चाहती है कि खड़गे यहां भी कुछ ऐसा कमाल कर के दिखाएं।

वहीं, अगर बात करें सचिन पायलट की मांगों की तो उन्होंने राज्य सरकार से 3 मांग की हैं। जिसमें एक बड़ी मांग ये है कि गहलोत सरकार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों की उच्च स्तरीय जांच करवाए। फिलहाल इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है। अब देखना होगा की इस मुलाकात के बाद सचिन पायलट की मांग पूरी होती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *