MP BJP mein Dar मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं को सताने लगा भितरघात का डर

MP BJP mein Dar

Bhopal News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Election) में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. ऐसे में कौन सा नेता अपनी पार्टी में रहेगा या अपनी पार्टी छोड़ देगा, इसके कयास तो लगने शुरू ही हो गए हैं. भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) की रवायत है कि लोग राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करें. ऐसे में गलियारों में भी ये चर्चा चल रही है की फ़लां नेता पार्टी छोड़ रहा है और फ़लां को टिकट नहीं मिल रहा है. इन्हीं सब बातों से राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियाँ भाजपा और कांग्रेस थोड़ी तो चिंतित हैं ही. MP BJP mein Dar

भाजपा के एक मंत्री ने इसका तोड़ निकालने के लिए पुराना क़समें-वादे टाइप तरीक़ा निकाला है. खबर है की शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) के कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने अपने कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई है कि विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनाव में पार्टी के लिए काम करना है. भितरघात के डर में पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा की हाथ उठाकर भोलेनाथ की क़सम खाएँ कि आने वाले चुनाव में पार्टी हित में काम करेंगे. चुनाव वाले दिन मतदाता के पास पहुँचकर पोलिंग बूथ तक लेकर जाएंगे और कमल के फूल का बटन दबाने को कहेंगे.

पटेल के अलावा एक और मंत्री विश्वास नारंग (Vishwas Narang) भी इस तरह की शपथ राजधानी भोपाल में करवा चुके हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र नरेला में उन्होंने ऐसी शपथ दिलाई थी. आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने भाजपा में बड़ी सेंधमारी की थी. हरदा ज़िले में भाजपा के कई कार्यकर्ता कांग्रेस के पाले में चले गए हैं. ऐसे में भाजपा नेताओं को विशेष चिंता सता रही है कि कहीं चुनाव से पहले मामला गड़बड़ न हो जाए.MP BJP mein Dar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *