WTC Final: यशस्वी जायसवाल ने किया इस बड़े खिलाड़ी को रिप्लेस, WTC फाइनल में मिली जगह.!

इस साल आईपीएल में यशस्वी जायसवाल सबसे आक्रामक बल्लेबाज बनकर उभरा है। इस खिलाड़ी ने अच्छे अच्छे गेंदबाजों को धूल चटा दी है। जायसवाल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देख हर किसी ने इस खिलाड़ी के अंदर भारतीय क्रिकेट का कल देखा था। लेकिन ये नहीं पता इतनी जल्दी ये खिलाड़ी इतना बड़ा मुकाम हासिल कर पाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल के खत्म होने से पहले जायसवाल को एक बड़ा खिताब मिल सकता है।

खबर मिली है कि 7 जून से इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए यशस्वी जायसवाल के नाम पर भी चर्चा हो रही है। अगर ऐसा हुआ तो ये खिलाड़ी छोटी सी उम्र में ही एक बड़ा मुकाम हासिल कर लेगा। मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची भी जारी की गई है।

इस सूची में फिलहाल यशस्वी जायसवाल का नाम तो शामिल नहीं है, लेकिन मुमकिन है कि जल्दी ही उनका नाम इसमें शामिल हो जाए। क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ इस सूची में शामिल हैं, लेकिन वह अगले ही महीने शादी करने वाले हैं। जिसके कारण वह इंग्लैंड नहीं जा रहे। गायकवाड़ की जगह बीसीसीआई को एक खिलाड़ी को चुनना है और उसके लिए जायसवाल के नाम पर काफी चर्चा हो रही है।

इसके अलावा खबर ये भी मिली है कि बीसीसीआई ने यशस्वी को रेड बॉल क्रिकेट से प्रैक्टिस शुरू करने के लिए कहा है। इससे तो साफ होता है कि वह इसके लिए चुने जा सकते हैं। इसके अलावा उनके पास एक और पॉजिटिव प्वाइंट है। बताया जा रहा है कि उनके पास पहले से ही यूके का वीजा मौजूद है। तो मुमकिन है कि वह कुछ दिनों लंदन के लिए रवाना भी हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *