पिछले कुछ दिनों से लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। कभी किसी राज्य में लोग सड़क हादसे में मौत के घाट उतर रहे हैं तो कभी किसी राज्य में। हाल ही में उत्तर प्रदेश में एक हादसा पेश आया था जिसमे कई लोगों की जान गई थी और अब महाराष्ट्र से भी एक मामला सामने आया है, जिसमें 5 लोगों की मौत होने की जानकारी भी प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं।

मरने वालों में एक पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरा परिवार सोमवार की रात करीब 11 बजे एक समारोह से अपने घर दरियापुर की ओर लौट रहे थे। इस बीच ही जब वह अमरावती जिले तक पहुंचे ही थे कि गलत साइड से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज़ थी, जिसके कारण कार के परखच्चे उड़ गए और कार में मौजूद पांच लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी के बयान के अनुसार पांच लोगों की मौत हुई है और करीब 7 लोग बुरी तरह से ज़ख्मी भी हो गए हैं।

घायल लोगों को इलाज के लिए दरियापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया है। बताते चलें कि हादसा अमरावती के खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर-अंजनगांव रोड पर पेश आया। हादसे के बाद से ही खल्लार थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी ज्यादा भयंकर थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *