चलती कार बन गई आग का गोला, किसी तरह बचे 4….

Kota Car Cacthes Fire

Kota Car Catches Fire: कोटा में एक कार के साथ हादसा होने की ख़बर है. रविवार के रोज़ शहर में एक कार ने अचानक आग पकड़ ली. इसके चलते अफ़रा-तफ़री फैल गई लेकिन अच्छी बात ये रही की चार लोग जो कार में सवार थे, सभी सुरक्षित निकल गए. कोटा में झालावाड़ रोड़ पर अचानक एक चलती कार में रविवार सुबह आग लग गई।

सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग की वजह से कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. कार मालिक ने बताया कि वह गंगाईचा में अपने के साथ दर्शन करने गया था। वहां से वे दर्शन कर वापस अपने घर महावीर नगर लौट रहे थे। इस दौरान झालावाड़ रोड़ पर ईएसआई अस्पताल के सामने अचानक कार के बोनट से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते कार में आग लग गई। कार में चार लोग सवार थे।

अचानक लगी आग से कार में सवार लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते चारों लोग कार से उतर गए और बड़ा हादसा होने से बच गया। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। Kota Car Cacthes Fire

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *