WTC Final : WTC फाइनल से पहले फिर एक बार मुश्किलों में घिरी टीम इंडिया, ईशान किशन भी हुए चोटिल…

WTC Final

WTC Final ~ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ही भारतीय टीम की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। टीम पहले से ही अपने कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण मुसीबतों का सामना कर रही है और अब टीम के आगे एक और बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई है। बता दें कि मुंबई और गुजरात के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर में ईशान किशन भी चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण उनको कल के मुकाबले में भी बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा गया।

हालांकि कल उनकी टीम मुंबई इंडियंस को उनकी काफी जरूरत थी, लेकिन वह चोटिल होने के कारण इस मैच में बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए। मैच के दौरान अपने ही साथी क्रिस जॉर्डन से टकराने की वजह से उनके चोट लग गई है। बुरी खबर ये है कि शायद अब वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी न खेल सकें।

आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहले केएल राहुल को जगह दी गई थी। लेकिन वह आईपीएल में खेले गए एक मुकाबले में चोटिल हो गए, जिसके कारण उनकी जगह ईशान किशन को चुना गया। लेकिन अब जब ईशान किशन भी चोटिल हो गए हैं तो भारतीय टीम के लिए एक बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है। देखना होगा की डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले वह रिकवर हो पाते हैं या नहीं. अगर वह ठीक नहीं हो पाए तो उनकी जगह किस बल्लेबाज को टीम में जगह दी जाएगी, फिलहाल ये सोचने की बात है।

गौरतलब हैं कि 7 जून से लंदन के ओवल में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जाएगा। जिसके लिए कई खिलाड़ी पहले से ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। इनमें विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और पुजारा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। अगर बात करें ईशान किशन की तो 24 साल का ये खिलाड़ी अब तक वनडे और टी20 में कदम रख चुका है, लेकिन अभी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना अभी बाकी है। WTC Final

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *