Tips For Using WiFi: अगर इस तरह से करते हैं WiFi का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, हो सकता है नुकसान…

आज कल तो घर घर में वाईफाई की सुविधा आपको मिल जाएगी। लोग तेज़ इंटरनेट स्पीड के लिए घरों में वाईफाई लगवाते हैं और इसका भरपूर फायदा भी उठाते हैं। लेकिन ये बात तो आपको अच्छी तरह पता ही होगी कि दुनिया अगर किसी चीज के फायदे हैं तो उसके नुकसान भी बहुत हैं। ऐसा वाईफाई के मामले में भी है। इस बात में कोई शक नहीं है कि घर में वाईफाई का होना आज कल काफी महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि अब ज्यादातर काम डिजिटल माध्यम से होते हैं।

इसके लिए आपको तेज इंटरनेट स्पीड चाहिए ही, लेकिन ये स्पीड आपके सिम नेटवर्क से नहीं बल्कि वाईफाई से ही मिल सकती है। लेकिन अगर आप वाईफाई का इस्तेमाल सही तरह से नहीं करते हैं तो ये आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। आज हम आपको बताने वाले हैं किस वाईफाई किस तरह से इंसान के लिए खतरनाक है।

दरअसल, कुछ लोग होते हैं जो दिन भर वाईफाई को इस्तेमाल कर रात में भी वाईफाई राउटर को ऑन रहने देते हैं। आपको बता दें कि ऐसा करना आपके लिए काफी खतरनाक है। अगर आप भी ऐसा कुछ करते हैं तो अपनी इस आदत को सुधारें और रात में वाईफाई राउटर बंद कर के सोएं। क्योंकि अगर आप इसको ऑफ नहीं करते तो ये आपको बीमार भी कर सकता है।

एक रिसर्च से पता चलता है कि वाईफाई को रातभर ऑन रखने पर इसके रेडिएशन से व्यक्ति को हानि पहुंच सकता है। इस रेडिएशन के कारण आपको नींद न आने की समस्या हो सकता है और आपको बीमार भी कर सकती है। इसलिए जरूरी है कि वाईफाई के राउटर को 24 घंटे ऑन न रखा जाए। रात में सोने से पहले इसको ऑफ करना ही आपके और आपके सेहत के लिए बेहतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *