Samsung Galaxy S23 FE: जल्दी ही लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी S23 FE, ये हैं स्पेसिफिकेशन…

Samsung Galaxy S23 FE

Samsung Galaxy S23 FE सैमसंग (Samsung Ka Naya Phone) के मोबाइल्स का भी लोगों में अलग ही लेवल का क्रेज है। जहां इसके नए फोन की अनाउंसमेंट हुई नहीं लोग इसके फीचर्स के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो जाते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं सैमसंग के ही एक ऐसे फोन के बारे में जो जल्दी ही लॉन्च होने वाला है और लोगों में इसका क्रेज भी बहुत है। हम बात कर रहे हैं सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई की, जो इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

बता दें कि सैमसंग की एस सीरीज लोगों की सबसे पसंदीदा सीरीज है। ये ही वजह है कि इसके आगे वाले मॉडल को लेकर लोग इतने ज्यादा एक्साइटेड हैं। जानकारी के अनुसार इस मॉडल के निर्माण पर पहले भी चर्चा की जा चुकी है। बता दें कि मॉडल में चिपसेट की कमी के कारण ही इसको जारी नहीं किया गया था। लेकिन अब बताया जा रहा है कि इस कमी को भी पूरा कर लिया गया है और जल्दी ही इसको बाजार में लांच किया जाएगा।

टिपस्टर रेवेग्नस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि “गैलेक्सी S23 FE को इन-हाउस ऑक्टा-कोर Exynos 2200 5G SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है।” सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये फोन 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा देगा। इसके अलावा दो कैमरे 12MP सेंसर और 3x जूम सपोर्ट के साथ टेलीफोटो लेंस के साथ 8MP सेंसर शामिल होने की उम्मीद है।

फोन में 12MP का सेल्फी कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस फोन में 4,500mAh की बैटरी भी दी जाएगी और साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast Charging Samsung Phone) का भी विकल्प आपको दिया जाएगा। फिलहाल इस फोन की कोई कीमत सामने नहीं आई है। जल्दी ही आपको इसकी कीमत जानने का भी मौका मिलेगा। Samsung Galaxy S23 FE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *