Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों से मिली जनता को राहत, इस शहर में 84 रुपए प्रति लीटर पर पहुंची कीमत…

Petrol Diesel Price

Petrol Diesel Price : बढ़ती मंहगाई के बीच आज एक बार फिर जनता को थोड़ी सी राहत मिली है। यूं तो हर दिन की सुबह को ही पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए जाते हैं। इसमें या तो कटौती होती है या फिर बढ़ोतरी। लेकिन आपको जानकर हैरान होगी की आज 375वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। जो कीमत आज से करीब एक साल पहले थी, वहीं कीमत आज भी है। ये आम आदमी के लिए एक राहत की खबर है।

मौजूदा दामों की बात करें तो इस समय सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में मिल रहा है। राजस्थान के 2 ऐसे जिले हैं, जहां पेट्रोल की कीमतों ने आसमान छू रखा है। जानकारी के अनुसार गंगानगर और हनुमानगढ़ ये दो ऐसे जिले हैं, जहां सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। बता दें कि गंगानगर में जहां पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो वहीं, डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है।

जबकि हनुमानगढ़ में पेट्रोल 112.54 रुपये और डीजल 97.39 रुपये लीटर पहुंच चुका है। इनके अलावा बात करें दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों की तो दिल्ली में पेट्रोल पेट्रोल 96.72 रुपये जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में भी दाम लगभग सामान्य ही हैं। पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

लखनऊ की बात करें तो पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। इनके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। आपको बता दें कि एक शहर ऐसा भी है जहां पेट्रोल 85 रुपए प्रति लीटर से भी कम पहुंच गया है। पोर्टब्‍लेयर उस शहर का नाम है जहां पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पूरे देश में मौजूद समय में ये सबसे कम दाम हैं। Petrol Diesel Price

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *