Rizk ko lekar pareshan hain to karen ye amal ~ अस्सलाम ओ अलैकुम दोस्तों, हम अक्सर आपको दीन की बातें बताते रहते हैं. एक बार फिर हम हाज़िर हैं आपके बीच दीन की बात लेकर. आज हम आपको कुछ ऐसे आमाल बताएंगे जिससे दौलत के आने का रास्ता खुलेगा दीनी आमल की इन 15 बातों को करने से दौलत आने का रास्ता खुल जाता है दोस्तों क्या आप गरीब हैं रोजी-रोटी आपके पास नहीं है घर में सब कुछ है लेकिन बरकत नहीं है क्या आप परेशान रहते हैं आप जो भी काम करते हैं हमेशा उसका उल्टा हो जाता है दोस्तों दौलत हर किसी को नसीब नहीं होती है किसी के पास खूब दौलत आती है लेकिन उनके पास रुकती नहीं है पानी या रेत की जैसे हाथ से निकल जाते हैं क्योंकि दिन की छोटी-छोटी बातों पर वह अमल नहीं करते हैं.
आइए दोस्तों आपको बताते हैं कि वह कौन-कौन सी दीनी बातें हैं जिनको आप नजरअंदाज कर देते हैं दोस्तों झाड़ू को हमेशा छुपा के रखना चाहिए घर में झाड़ू देने के बाद उसको छुपा कर रखना चाहिए यह किसी भी बाहर के इंसान को दिखना नहीं चाहिए ऐसा ना करने से पैसे में कमी आती है और भाग्य साथ नहीं देता है और घर में कलेश होता है चारपाई को आप कभी उल्टा खड़ा ना करें और हमेशा घर में चारपाई बिछी नहीं होनी चाहिए क्योंकि चारपाई बिछी रहने से घर में बीमारी आती है दोस्तों मसाला पीसने वाला सिलबट्टा हर घर में होता है लेकिन कोई भी इसकी वैल्यू नहीं समझता तो दोस्तों कभी भी सिल के ऊपर बट्टा नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे घर में तनाव पैदा होता है.
दोस्तों बेड का जो सर का होता है वह घर के अंदर की तरफ होना चाहिए और पैर की तरफ वाला हिस्सा घर के दरवाजे की तरफ होना चाहिए दोस्तों रात को कभी भी खाना खाकर झूठे बर्तन नहीं रखनी चाहिए क्योंकि रात को फरिश्ते घर में आते हैं और वह झूठे बर्तन देख कर वापस लौट जाते हैं बाहर से आने वाले लोग अक्सर अपने जूते मौजे चप्पल इधर-उधर फेंक देते हैं जिससे परेशानी बहुत आती है और उनकी दुश्मन बहुत होते हैं और वह चिड़चिड़ी होते हैं और उनका कोई काम नहीं बनता है इसलिए जब भी आएं अपने जूतों को किनारे एक से रखें घर की जितनी भी खराब घड़ियां हैं उनको बाहर फेंक दें क्योंकि रुकी हुई घड़ी से वक़्त रुक जाता है घर में जो सीढ़ियां होती हैं उन पर आराम से क्योंकि इससे घर में जिल्लत आती है और घर में जो फरिश्ते होते हैं वह भाग जाते हैं.
पानी को बैठ कर पीना चाहिए और तीन सांस में पीना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर में बरकत आती है मगरिब की बाद कभी भी सोना नहीं चाहिए अगर आप सो रहे हो तो जैसे ही मगरिब की अजान हो फौरन उठ कर खड़े हो जाएं असर और मगरिब के दरमियान कभी भी खाना नहीं खाना चाहिए क्योंकि यह वक़्त जो होता है वह मुर्दों का वक़्त होता है मुर्दे इस वक़्त खाना खाते हैं मगरिब के बाद घर के दरवाजे खोल देने चाहिए और घर की लाइटों को जला देना चाहिए क्योंकि जो फरिश्ते होते हैं डिस्क दौलत लेकर ऐसा ना करने से वह वापस लौट जाते हैं.
रसोई घर में खाना बनाने के वक़्त जब खाना बनाना शुरू किया जाए तो उसकी शुरुआत बिस्मिल्लाह करके करनी चाहिए क्योंकि घर में जब बरकत होगी तो सब ठीक होगा रूस का जो खाना होता है उस पर फातिहा जरूर पढ़ो अपने खाने में अल्लाह को जरूर शरीक करो जुम्मे के दिन नमाज से पहले आंखों में सुरमा जरूर लगाएं क्योंकि यह सुन्नत होती है और जुमे की नमाज के बाद सूरह यासीन जरूर पढ़ें ।। आगे देखें वीडियो में।। ~ Rizk ko lekar pareshan hain to karen ye amal