ऋतुराज के इस शॉट पर रही सबकी नज़र, इनाम वाली गाड़ी को किया डैमेज, अब 5 लाख…

Rituraj Gaekwad Ke Shot

आईपीएल का नया सीजन शुरू होते ही दर्शकों का मनोरंजन शुरू हो चुका है। अभी तक जितने भी मैच देखने को मिले सभी रोमांचक थे और आगे भी ऐसे ही रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है सोमवार को हुए चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले की। दोनों टीमों के बीच हुआ ये मुकाबला यकीनन दिलचस्प था। पूरे मैच में एक मिनट भी ऐसा नहीं गया जिसमें दर्शकों का मनोरंजन न हुआ हो। Rituraj Gaekwad Ke Shot

मैच तो काफी रोमांचक रहा ही था, लेकिन उससे भी ज्यादा रोमांचक रही ऋतुराज गायकवाड़ की ये पारी और उनके द्वारा मारा गया एक छक्का। जी हां ये वही छक्का है जिसमें गेंद सीधा जाकर बाउंड्री के बाहर खड़ी इनाम वाली कार पर लगी थी और कार पर डेंट भी आ गया था। ऋतुराज के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

लोग देखकर काफी हैरान हैं कि कितनी आसानी से ऋतुराज ने कवर्स के ऊपर से छक्का जड़ा और बॉल सीधा जाकर गाड़ी से टकरा गई। आपको बता दें कि ये गाड़ी इस सीजन के उस बल्लेबाज को दी जानी है, जो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाएगा। लेकिन इसके साथ ही एक और इनाम रखा गया है और ये इनाम तब मिलेगा जब कोई बल्लेबाज इस गाड़ी को हिट करेगा।

जब भी गेंद सीधा गाड़ी पर जाकर लगेगी तब 5 लाख रुपये डोनेट किए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस राशि का इस्तेमाल कर्नाटक में कॉफी बागानों की जैव विविधता को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। ऋतुराज इस सीजन में गाड़ी को हिट करने वाले पहले खिलाड़ी हैं और जिस स्ट्राइक रेट के साथ वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसको देख कर लगता है कि सीजन के अंत में गाड़ी भी उनके ही नाम की जाएगी। उन्होंने इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए थे। Rituraj Gaekwad Ke Shot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *