Moin Ali Ki Kismat

सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 रनों से जीत हासिल की है। इस जीत का श्रेय वैसे तो पूरी ही टीम को जाता है, लेकिन इस दौरान जिस तरह का प्रदर्शन मोईन अली ने किया उसको देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की वह इस मैच में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। उन्होंने इस दौरान अपनी गेंदबाजी से लखनऊ की लगभग आधी टीम को समेट लिया था। Moin Ali Ki Kismat

इस जीत के बाद से लगातार मोईन अली की तारीफ हो रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं.? आईपीएल की हिस्ट्री में मोईन अली का ये सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस था। इससे पहले आज तक मोईन अली ने इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। मोईन अली ने लखनऊ के खिलाफ 4 ओवर फेंके और इस दौरान उन्होंने केवल 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

उनका आईपीएल करियर देखा जाए तो उन्होंने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 38 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 6.80 की इकॉनमी रेट के साथ 28 विकेट लिए हैं। जिसमें से कल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है। वहीं अगर बात करें बल्लेबाजी की तो उन्होंने बतौर बल्लेबाज 44 मैच खेलें हैं और इनमें उन्होंने 143.81 की स्ट्राइक रेट और 23.22 की औसत से 952 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी में उनका बेस्ट स्कोर 93 रनों का रहा है।

बात करें सोमवार को हुए मुकाबले की तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए धोनी की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 218 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। जिसका पीछा करते हुए LSG केवल 205 रन ही बना पाई। इस दौरान लखनऊ ने अपने 7 विकेट भी गवा दिए थे। जिसमें से 4 विकेट मोईन अली के नाम थे। Moin Ali Ki Kismat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *