Mon. Jul 22nd, 2024
Rahul Gandhi Ko Saza Rahul Gandhi Ki Lok Sabha Sadasyta RaddRahul Gandhi

सूरत: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी को 2019 के ‘मोदी सरनेम’ मामले में दो साल की सज़ा (Rahul Gandhi Ko Saza) सुनाई गई है. गुजरात के सूरत की ज़िला कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए दो साल की सज़ा सुनाई. राहुल को कोर्ट से तुरंत ही ज़मानत मिल गई. उन्हें 30 दिन की ज़मानत मिली है और वो इस बीच उच्च न्यायलय में निर्णय के ख़िलाफ़ अपील कर सकते हैं.

यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 (मानहानि) के तहत दर्ज किया गया था. राहुल गांधी अपना बयान दर्ज कराने के लिए अक्टूबर 2021 में सूरत की अदालत में पेश हुए थे. अर्जुन मोढवाडिया ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘सत्य की परीक्षा होती है और उसे परेशान किया जाता है, लेकिन सत्य की ही जीत होती है. गांधी के खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन वह इन सबसे बाहर निकलेंगे. हमें न्याय मिलेगा.”

राहुल गांधी के ख़िलाफ़ ये मामला उनकी एक टिपण्णी को लेकर दर्ज है जो उन्होंने चुनावी रैली में कही थी. उन्होंने कहा था,”क्यों सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही होता है?” इस मामले में जब फैसला सुनाया गया, तब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सूरत जिला न्यायालय में मौजूद रहे. इससे पहले उन्‍होंने कहा था कि कोई उन्‍हें जो सजा देगी, वो उन्‍हें मंजूर होगी.

राहुल के इस विवादित बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी ने याचिका दायर की थी. वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल ने उक्त टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में की थी. राहुल गांधी के वकील कीरिट पानवाला ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने पिछले सप्ताह दोनों पक्षों की दलीलों की अंतिम सुनवाई की थी और फैसला सुनाने के लिए आज यानि 23 मार्च की तारीख तय की थी.

इस फ़ैसले के बाद प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा,”डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर @RahulGandhi जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।”

फ़ैसले के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से महात्मा गांधी का कथन शेयर किया है. राहुल ने गांधी का जो कथन शेयर किया है वो इस प्रकार है – “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन। – महात्मा गांधी (Rahul Gandhi Ko Saza)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *