Sun. May 19th, 2024
मुलायम सिंह यादव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के सर्वे सर्वा माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबी’अत ख़राब हो गई है. पिछले काफी समय से उनकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं रही है. हालाँकि इधर कुछ दिनों से उनकी तबि’यत स्थिर बताई जा रही थी. मीडिया में आयी ख़बरों के मुताबिक़ मुलायम सिंह यादव की त’बियत अचानक बिगड़ गई है.

तबि’यत बि’गड़ने के बाद उन्हें मेदान्ता अस्प’ताल में दाख़िल किया गया. बाद में उन्हें अस्प’ताल के ICU में शिफ्ट किया गया है. मुलायम सिंह यादव की त’बियत ख़राब होने की ख़बर के बाद सपा कार्यकर्ताओं में चिंता देखी जा रही है. मुलायम के बेटे अखिलेश यादव इस समय सपा अध्यक्ष हैं. अखिलेश भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. मुलायम सिंह यादव ने ही सपा की स्थापना की थी.

Mulayam Singh Yadav

मुलायम ने एक ऐसे दौर में देश और प्रदेश की राजनीति पर छाप छोड़ी जब कांग्रेस देश की सबसे मज़बूत पार्टी थी. मुलायम ने संघर्ष करके सपा को इस स्तर तक पहुँचाया कि ये राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. मुलायम ने अपने लम्बे राजनीतिक करीयर में कई दाँव खेले और जीत-हार देखी लेकिन उन्होंने कभी अपनी मूल विचारधारा से समझौता नहीं किया.

यही वजह है कि मुलायम को सेक्युलर राजनीति का बड़ा नेता माना जाता है. कहा जाता है कि साम्प्रदायिकता के प्रचंड दौर में भी मुलायम ने अपनी समाजवादी-सेक्युलर राजनीति को नहीं छोड़ा. इसके लिए भले उन्हें नुक़सान भी उठाना पड़ा हो लेकिन वो अपनी विचारधारा पर डटे रहे. शायद यही वजह है कि मुलायम के समर्थक उनकी अपनी पार्टी में ही नहीं बल्कि विरोधी दलों में भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *