Sun. Dec 22nd, 2024

अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से करोड़ों दिलों में राज करने वाले जोस बटलर पिछले कुछ मुकाबलों से अपनी फॉर्म खो बैठे हैं। उन्होंने पिछले सीजन में बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर सबको अपना फैन बन लिया था और उनका वही आक्रामक अंदाज इस सीजन की शुरुआत में भी दिखा। लेकिन पिछले कुछ मुकाबले ऐसे गए हैं, जिसमें बटलर के बल्ले से कोई भी कमाल देखने को नहीं मिला और ये ही कारण है कि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को पिछले 3 मुकाबलों में से 2 में मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

पिछले मुकाबले में भी जोस बटलर का बल्ला खामोश रहा है और राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस से हार मिली। इस मुकाबले में बटलर केवल 8 रनों पर ही ढेर हो गए। वहीं, टीम की बात करें तो टीम के मात्र 118 रन बनाए। जिसको गुजरात टाइटंस ने 14 ओवरों में ही चेस कर दिया। अब खबर सामने आ रही है कि राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन टीम में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अपनी फॉर्म खो बैठे जोस बटलर कुछ मैचों से बाहर कर दिया जाएगा। और उनकी जगह इंग्लैंड के एक ऐसे खिलाड़ी को दी जा सकती है, जिसने अपने करियर में अब तक 40 से भी ज्यादा शतक लगाई हैं। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ी जो रूट की, जिन्होंने अपने अनुभव से इंग्लैंड को कई मैचों में जीत दिलाई है। उम्मीद है कि संजू सैमसन इस खिलाड़ी को टीम में जगह दें।

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट को अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन जोस बटलर की खराब फॉर्म के कारण अगले मैच में उनको मौका मिलने की संभावना है। आपको बता दें कि जो रूट ने अपने करियर में 45 शतक जड़ी हैं। जिसमें से 15 शतक उन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़ी हैं। अब देखना होगा कि अगले मुकाबले में राजस्थान के कप्तान किस खिलाड़ी को टीम में खिलाने का फैसला करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *