Joe Root Cricket Record ~ आज यानी बुधवार के दिन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एक टेस्ट मुकाबला खेला जाने वाला है। ये मुकाबला काफी दिलचस्प होगा क्योंकि इस मैच आज इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट इतिहास रचने वाले हैं। वह आज एक ऐसा कारनामा कर सकते हैं जो अभी तक उनकी टीम के मात्र एक खिलाड़ी ने ही किया है। बता दें कि वह इस मैच में अपने टेस्ट कैरियर के 11 हजार रन पूरे करने वाले हैं और अगर वह इस मैच में शतक जड़ देते हैं तो वह कई दिग्गजों को पीछे भी छोड़ देंगे।
बता दें कि इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने अपने करियर में अभी तक 129 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें 237 पारियों में 56.13 की औसत से 10948 रन बनाए हैं। आज लॉर्ड्स के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में अगर वह सिर्फ 52 रन बना देते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे कर लेंगे और वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में इंग्लैंड से सिर्फ एलिस्टर कुक ही एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है। वहीं, बात करें अगर विश्व के खिलाड़ियों की तो इनमें सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़, कुमार संगाकारा, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल, महेला जयवर्धने, एलन बॉर्डर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है और अब 11वें नंबर पर रूट का नाम भी शामिल हो सकता है।
वहीं, अगर रूट इस मैच में अपना शतक पूरा कर लेते हैं तो वह डॉन ब्रेडमैन जैसे कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे। अभी तक रूट ने अपने टेस्ट कैरियर में 29 शतक जाड़े हैं। इस समय वह डॉन ब्रेडमैन की बराबरी पर हैं, आज के मैच में शतक लगाते ही उनका नाम कई दिग्गजों से ऊपर पहुंच जाएगा। 29 शतकों के अलावा रूट अब तक टेस्ट क्रिकेट में 57 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। Joe Root Cricket Record