Mon. Jul 22nd, 2024

पहला बुनियादी रिश्ता पति और पत्नी का है और आखिरी रिश्ता भी पति और पत्नी का है लेकिन इस वक्त हमारे समाज में पत्नी पर पति से ज्यादा उसके मां बाप हक जताते हैं पति से ज्यादा उसकी बहनें हैं जतलाती है पति से ज्यादा उसके रिश्तेदार जताते है छोटी सी शिकायतें लगाकर पति और पत्नी के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश करते जब पति और पत्नी आपस में लड़ते हैं तो कुछ लोग खुश भी होते हैं ।

नबी पाक से पूछा गया या रसूल अल्लाह आपको सबसे ज्यादा किस से प्यार है फिर चौंक कहने लगे मैं पूछ रहा हूं लोगों में आपको किस से ज्यादा प्यार है तो आप कहते अबू बकर से लेकिन आप ने फरमाया कि मुझे आयशा के बाप से ज्यादा प्यार है ए हमें और आपको मैसेज दिया गया है कि घर की जिंदगी कैसे होती है अम्मी आयेशा की उम्र कम थी उन्हें आटा गोंद कर देते थे जब उनको आटा गोदना आ गया तो फिर आपने छोड़ दिया उनको सामने बैठा कर लुकमा बनाकर खिलाते थे।

यह हमारे नबी की जिंदगी है घर में झाड़ू देते अपने कपड़े खुद धोते बिक्री हुई चीजों को खुद जमा करते घर वालों के साथ मिलकर बर्तन धोते सफाई करते यह मेरे नबी की खूबसूरत जिंदगी है लेकिन अफसोस हम भुला चुके हैं पत्नी के लिए पति को सबसे बड़ा हक़दार ठहराया लेकिन कुछ पत्नी ऐसी होती हैं जो शादी के बाद भी अपने मां-बाप की आंख को देख कर चलती हैं शादी के बाद सबसे बड़ा हक पति का होता है मां-बाप पीछे चले जाते हैं बहन भाई पीछे चले जाते हैं।

ऐसे ही कुछ मां बाप अपने बच्चे को अपने काबू में रखने की तरकीब सोचते हैं तो वह भी अपनी बच्ची का घर बर्बाद कर देते हैं मेरे नबी से पूछा गया औरत के सबसे पहला हक किसका है तो आपने फरमाया उसके पति का एक औरत ने सवाल किया मेरे पति का मुझ पर क्या हक है तो आपने इरशाद फरमाया तेरे पति का जिस्म पीप से भरे जख्म को अगर तू अपनी जुबान से चाट चाट कर जख्म साफ करें तो तूने अपने पति का हक अदा नहीं किया।

ऐसे ही पति को समझाया कि सबसे बेहतरीन मुसलमान वह है जो अपनी पत्नी से अच्छा बर्ताव करता है और मेरा सबसे अच्छा बर्ताव है अपनी पत्नियों के साथ सोचे नबी पाक का क्या मकाम है अल्लाह के बाद सबसे बड़ी हस्ती पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए सिर्फ बताए ही नही बल्कि करके दिखाया भी ।

हमारे यहां अगर कोई आदमी कहे मुझे अपनी बीवी से सबसे ज्यादा प्यार है तो कहेंगे कि तेरी मां कहां गई तो जनाब मां का और रिश्ता है पत्नी का और रिश्ता है मां-बाप की वजह से पत्नी पर ज़्यादती नहीं करनी चाहिए और पत्नी की वजह मां बाप पर ज़्यादती नहीं करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *