अस्सलाम ओ अलैकुम दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी खैरियत से होंगे. आज एक बार फिर हम हाज़िर हैं दीन की बातें लेकर. आज हम आपको इस सिलिसले में ऐसी सूरह के बारे में बताएँगे जो कोई इंसान अगर 7 दफ़ा पढ़े तो उसे अल्लाह की रहमत हासिल होगी. कहा जाता है कि इस सूरह को अगर 7 बार पढ़ लिया तो हर जायज़ चीज़ हासिल होगी. दोस्तों क़ुरान मजीद अल्लाह का पाक कलाम है. इसमें लिखा हर हर्फ़ सच है, हर एक शब्द अनमोल है.
हम आज क़ुरान की एक ऐसी सूरत की बात कर रहे हैं जो लगभग सभी मुसलमानों को याद होगी. इसका नाम है सूरह फातिहा. इसकी सात आयतें हैं जिसको 7 मर्तबा दोहराया जाता है. इस सूरह को आप कहीं भी और कभी भी पढ़ सकते हैं. इसको पढ़ने से आपको सवाब हासिल होता है जिसकी वजह से आपकी ज़िन्दगी बेहतर होती है. आपको सुकून का एहसास होता है. दोस्तों अगर आप इस सूरत को अक्सर पढ़ते रहते हैं तो आपकी परेशानी दूर होगी. इस सूरह को पढ़ने से आपकी परेशानियां दूर होंगी लेकिन इसको सच्चे दिल से पढना है.
दोस्तों सूरह फातिहा पढ़ने वाले लोगों के लिए जन्नत के दरवाज़े खुल जाते हैं. दुनियावी ज़िन्दगी में भी दुःख तकलीफ नहीं रह जाते. हम तो सभी को ये हिदायत देंगे कि क़ुरान को पढ़ते रहिये इससे आपकी ज़िन्दगी बेहतर होगी. सुकून मयस्सर होगा और सूरह फातिहा आप लगातार पढ़ते रहें. इस सूरह को पढ़ते रहने से जो दुआएं आप मांगते हैं वो पूरी होती हैं. हम सभी को लेकिन ये भी चाहिए कि नेक रास्ते पर चलें और अल्लाह का शुक्र अदा करते रहें. किसी बात पर घमंड न करें, किसी को नीचा दिखाने की कोशिश न करें. मुहब्बत से मिलें, दीन पर चलें..अल्लाह पाक हमेशा हमारे साथ हैं.