मोरक्को की टीम ने कल फुटबॉल वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को 1-0 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेमी फाइनल में उसका मुक़ाबला मौजूदा विश्व चैम्पियन फ़्रांस से होगा. मोरक्को अफ़्रीकी महाद्वीप की पहली टीम है जो सेमी फाइनल तक पहुँची है. इसके पहले कैमरून, घाना, सेनेगल जैसी टीमें क्वार्टर फाइनल तक का सफ़र तय कर चुकी हैं. मोरक्को पहली अफ़्रीकी टीम तो है ही, साथ ही पहली अरब टीम भी है और पहली मुस्लिम टीम भी जो यहाँ तक पहुँची है.
मोरक्को के सेमी फाइनल में पहुँचने के बाद मोरक्को में शानदार तरह से जश्न मनाया जा रहा है. जश्न का आलम सिर्फ़ मोरक्को नहीं बल्कि अफ़्रीका के लगभग सभी देशों में मनाया जा रहा है. मोरक्को की कामयाबी का जश्न अरब देशों और मुस्लिम देशों में भी देखने को मिल रहा है. मोरक्को ने जिस तरह का शानदार खेल दिखाया है, अब उसे भी विश्व कप का दावेदार माना जा रहा है. इस पूरे टूर्नामेंट में उसके ख़िलाफ़ कोई विरोधी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका है.
मोरक्को की टीम के ख़िलाफ़ अब तक बस एक गोल हुआ है और वो भी उसके अपने खिलाड़ी के पैर से बॉल लग कर नेट में गई है. मोरक्को की मौजूदा टीम के डिफेन्स की बेतहाशा तारीफ़ हो रही है. इसके गोलकीपर बूनो ने पिछले दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता है. मोरक्को की जीत पर पॉप स्टार शकीरा ने भी ट्वीट किया है. शकीरा ने अपने ट्वीट में कहा,”इस बार अफ़्रीका के लिए है.”
This time for Africa!! 👏🇲🇦 #WorldCup
— Shakira (@shakira) December 10, 2022
वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी मोरक्को की जीत पर टिपण्णी की है. इमरान ख़ुद एक चैम्पियन क्रिकेटर थे, उन्होंने 1992 के विश्व कप में पाकिस्तान को विश्व विजेता बनाया था. उन्होंने मोरक्को की जीत पर ट्वीट किया,”पुर्तगाल को हराकर फ़ुटबॉल विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए मोरक्को को बधाई. पहली बार अरब, अफ़्रीकी और मुस्लिम देश की कोई टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. उन्हें इसके लिए और आगे के मैचों के लिए बधाई”.
Congratulations to Morocco on their victory over Portugal to reach the Football World Cup semi finals. First time an Arab, African & a Muslim team has reached a FIFA World Cup semi final. Wishing them success in the semi final & beyond.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 11, 2022
3rd Quarter Final : क़तर में चल रहे फ़ीफ़ा फुटबॉल वर्ल्ड कप में आज तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच पुर्तगाल और मोरक्को के बीच खेला गया. इस मैच के शुरू होने से पहले पुर्तगाल को फेवरिट माना जा रहा था लेकिन मोरक्को ने कुछ ही देर में इस भ्रम को तोड़ दिया. पुर्तगाली खिलाड़ी पूरे खेल में एक गोल के लिए तरस गए वहीं मोरक्को ने खेल के 42वें मिनट में गोल करके बढ़त बना ली. मोरक्को ने मैच का समय समाप्त होने के बाद तक अपनी 1-0 की बढ़त क़ायम रखी और जीत अपने नाम की.
इसके साथ ही मोरक्को पहला अफ़्रीकी और पहला अरब देश बन गया है जो फुटबॉल वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में पहुंचा है. मोरक्को की जीत का जश्न समूचे अरब जगत और पूरे अफ़्रीका में मनाया जा रहा है. राजनीतिक नक्शे में उत्तरी अफ़्रीका में पड़ने वाला मोरक्को अरबी भाषा बोलने वाला देश है. मोरक्को का सेमी फाइनल में मुक़ाबला चौथे क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम से होगा. यह चौथा मुकाबला फ्रांस और इंग्लैंड के बीच देर रात 12.30 बजे से खेला जाएगा.
मैच में पुर्तगाल और मोरक्को के बीच शुरुआत से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली. बॉल पजेशन हो या गोल के प्रयास की बात हो, हर मामले में दोनों टीमें एकदूसरे पर भारी पड़ती नजर आईं. मगर मैच का पहला गोल यूसुफ एन नेसरी ने 42वें मिनट में दागा था. यह गोल यह्या अतिअत-अल्लाह ने असिस्ट किया था. इसी गोल के दम पर मोरक्को ने मैच जीत लिया.
इस जीत के साथ ही मोरक्को ने इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से दर्ज करा लिया है. इससे पहले कैमरून ने 1990 और सेनेगल ने 2002 जबकि घाना ने 2010 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इनमें से कोई भी टीम उससे आगे नहीं बढ़ सकी थी. जबकि पुर्तगाल टीम दो बार (1966, 2006) ही टॉप-4 में पहुंची है. तीसरी बार पहुंचने का सपना टूट गया है. पुर्तगाली लोगों को एक तरफ़ क्रिस्टियानो रोनाल्डो से उम्मीद थी लेकिन एक बार फिर मैच की स्टार्टिंग इलेवन में उन्हें पुर्तगाली मैनेजर ने नहीं खिलाया.
Morocco are in the World Cup semifinals and not a single team has scored on them all tournament 😳 pic.twitter.com/s7ibpQN3QH
— ESPN FC (@ESPNFC) December 10, 2022
हालांकि 52वें मिनट में रोनाल्डो को मैदान पर बुलाया गया. वह रूबेन नेवेस की जगह सब्सटिट्यूट के तौर पर मैदान में आए, लेकिन कोई खास कमाल नहीं दिखा सके. इस मैच में उतरने के साथ ही रोनाल्डो ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने सबसे ज्यादा 196 इंटरनेशनल मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी की. अब रोनाल्डो इस रिकॉर्ड के मामले में कुवैत के बदेर अल मुतावा के बराबरी पर आ गए हैं.
मैच में पुर्तगाल और मोरक्को की स्टार्टिंग-11 पुर्तगाल टीम: डिएगो कोस्टा (गोलकीपर), पेपे (कप्तान), गोंजालो रामोस, डियोगो डालोट, ब्रूनो फर्नांडीस, रुबेन डियास, राफेल गुरेरो, बर्नार्डो सिल्वा, रूबेन नेवेस, ओटावियो और जोआओ फेलिक्स. मोरक्को टीम: यासीन बूनो, रोमेन साईस (कप्तान), अशरफ हकीमी, सोफियान अमराबत, जवाद अल यामिक, यह्या अतिअत-अल्लाह, अज्जेदीन औनाही, सलीम अमला, यूसुफ एन नेसरी, हकीम जियेच और सोफियान बौफाल.