Sun. Sep 8th, 2024
Donald Trump par AaropDonald Trump

वॉशिंगटन डीसी: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump par Aarop) और उनके परिवार को विदेशी राष्ट्रों द्वारा दिए गए दो उपहारों के ग़ायब होने की जानकारी प्राप्त हुई है. ख़बर के मुताबिक़ ट्रम्प परिवार को 100 से अधिक विदेशी उपहार मिले थे जिनमें भारत से मिले उपहार भी शामिल थे. इनकी क़ीमत 3 लाख डॉलर यानी क़रीब ढाई करोड़ रुपए थी. वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ सरकारी जाँच में पाया गया है कि इन उपहारों को विदेश विभाग के सामने पेश नहीं किया गया है जोकि क़ानून का उल्लंघन है.

हाउस ओवरसाइट कमेटी ऑफिस के सरकारी अधिकारियों ने ट्रम्प के उपहारों की पोल खोलने के लिए 15 पेज की रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रम्प परिवार उन देशों से दर्जनों उपहारों की रिपोर्ट पेश करने में विफल रहा जो अमेरिका के सहयोगी नहीं हैं या उनके साथ देश के सम्बन्ध ख़राब हैं. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प के परिवार को सऊदी अरब से 48,000 डॉलर से अधिक मूल्य के 16 उपहार दिए गए. भारत से 17,000 डॉलर से अधिक मूल्य के 17 उपहार और चीन से कम से कम 5 उपहार दिए गए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प ने अपने राष्ट्रपति पद के अंतिम वर्ष में पूरी तरह से शून्य उपहार की सूचना दी, जबकि उन्होंने पिछले वर्षों में प्राप्त उपहारों में से कुछ की सूचना दी. 2020 के चुनाव से पहले ट्रम्प को साल्वाडोरन के राष्ट्रपति नायब बुकेले द्वारा ख़ास पेंटिंग गिफ्ट्स और जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे द्वारा गोल्फ क्लब भेंट किया गया था. जिसके मूल्य 7,000 डॉलर से अधिक बताए जा रहे हैं. जापान में ट्रंप को यह गिफ्ट उनके इंटरनेशनल गोल्फ क्लब के दौरे के दौरान मिले थे. रिपोर्ट में बताया गया कि यह गिफ्ट्स लापता हैं.

दूसरी ओर ट्रम्प ख़ेमे की ओर से कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति पद के दौरान उन्हें दिए गए उपहार उनके थे और संघीय सरकार के नहीं थे, इसलिए उपहारों पर कोई रिपोर्ट नहीं दी गई. एक संघीय कर्मचारी को विदेशी सरकार द्वारा दिए गए सभी उपहारों की वार्षिक सूची का रिकॉर्ड विदेश विभाग द्वारा प्रकाशित किया जाता है. 2021 में, व्हाइट हाउस के अधिकारी कार्यालय छोड़ने से पहले ट्रम्प को प्राप्त विदेशी उपहारों की सूची प्रदान करने में विफल रहे. (Donald Trump par Aarop)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *