न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)/लखनऊ :उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी एस0पी0 तिवारी ने जानकारी दी है कि हज 2023 हेतु जिन चयनित हज यात्रियों ने अपना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाण पत्र, पे-इन- स्लिप, आवेदन फार्म व घोषणा पत्र जमा नहीं किये हैं वह हज कमेटी आफ इण्डिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर लॉगइन करके उक्त प्रपत्र तत्काल अपलोड कर अपडेट कर दें।
श्री तिवारी ने बताया कि हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा निर्धारित प्रारूप पर सरकारी एलोपैथिक चिकित्सक द्वारा जारी मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट व कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाण पत्र हज यात्रा हेतु वीजा लगने के लिए अतिआवश्यक है।
