Fri. May 17th, 2024
Bijli Hadtal UPBijli Hadtal UP

अरग़वान रब्बही (Arghwan Rabbhi) और हरिभान यादव (Hari Bhan Yadav) की रिपोर्ट ~ उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारी इस समय हड़ताल (Bijli Hadtal UP) पर हैं और इस वजह से पूरे प्रदेश में बिजली का बड़ा संकट पैदा हो गया है. पूरब से लेकर पश्चिम तक राज्य के लोगों को बिजली संकट की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश निवासी बिजली संकट की वजह से परेशान हैं और अपनी व्यथा को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

रविवार को बिजली संकट का तीसरा दिन है लेकिन इस मामले का कोई हल सामने नज़र नहीं आ रहा है. UP के शहरों और गाँवों में बिजली संकट के चलते लोगों को जहाँ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहीँ विभाव के अफ़सरों ने अपने फ़ोन बंद कर लिए हैं. ललितपुर ज़िले में बिजली कटौती की वजह से पेयजल आपूर्ति बाधित बताई जा रही है.

जौनपुर ज़िले में बिजलीकर्मियों की हड़ताल पर कठोर कार्यवाई की गई है. बिजली हड़ताल (Jaunpur bijli cut) में सहयोग कर रहे 117 संविदा कर्मियों की सेवाओं को समाप्त कर दिया गया है. फ़र्रुखाबाद में बिजली व्यवस्था में व्यवधान (Farrukhabad electricity cut) डाल रहे कर्मचारियों पर कार्यवाई हुई है और 13 संविदा कर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

प्रदेश के इन ज़िलों में हालात बदतर..

राजधानी लखनऊ में लोग दिन भर बिजली कटौती से परेशान रहे. वहीं जहाँ पर कोई फाल्ट हो गया तो उसका हल निकालना मुश्किल दिखा. ग़ाज़ियाबाद के वसुंधरा, वैशाली और इंदिरापुरम में भी कई घंटों की बिजली कटौती (Power Cuts In Ghaziabad) हुई. नोएडा (Power Cuts In Noida) के कई इलाकों में बिजली लगातार आती-जाती रही. कई शहरों में सुबह पानी नहीं आया क्योंकि लाइट नहीं रहने की वजह से पानी टंकी में चढ़ नहीं पाया. (Bijli Hadtal UP)

प्रयागराज में आधा शहर अंधेरे (Prayagraj electricity cut) में डूबा रहा. वाराणसी (Varanasi electricity cut) में भी जनता अंधेरे में डूबी रही. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पीने का पानी तिगुने दाम में मिला. सीतापुर (Sitapur Power Cuts) में 42 उपकेंद्र बंद रहने से लाखों की जनता अंधेरे में रही. बलिया (Balia Power Cut) से लेकर बहराइच और देवरिया के कई गांव (Deoria Power Cut) और शहरी इलाके बिजली संकट का शिकार रहे. यूपी के कई गांवों में आज भी बिजली (electricity crisis up) नहीं आई है. बिजनौर (Bijnor) जिले मे हड़ताल ने बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई है. पिछले 48 घंटो से जिले भर मे अंधेरा छाया है.

क्या हैं बिजली कर्मचारियों की माँगें (Bijli Hadtal UP)

1. जितने भी कर्मचारी बिजली विभाग के हैं उनको परमानेंट किया जाए
2. जो लोग परमानेंट हैं वो पेंशन की माँग कर रहे हैं.
3. जो लोग रिटायर हो गए हैं या अभी नौकरी कर रहे हैं उनके घरों पर मीटर न लगे.

सरकार का रुख़

जानकारी के मुताबिक़ इन सभी माँगों को लेकर सरकार की ओर से कर्मचारियों को कोई आश्वासन नहीं मिला है. सरकार इन माँगों को ग़लत ठहरा रही है. सरकार के सूत्रों का कहना है कि जो माँगें कर्मचारियों की ओर से की गई हैं उनको पूरा करना असंभव है. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने इस पूरे मामले को अपने स्तर से कण्ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन इसका कोई ख़ास असर देखने को नहीं मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *