पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार बड़े कारनामे कर रहे हैं। वह पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसको तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाला। बाबर आजम ने दुनिया के कई बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ दिया और इस शतक के साथ ही बाबर आजम ने खुद को ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया है, जहां से उनको नीचे गिरा पाना काफी मुश्किल है।
बता दें कि बतौर कप्तान ये उनका 7वां वनडे शतक है। इस पारी की शुरुआत में ही बाबर आजम ने इतिहास के पन्नों पर अपना नाम लिख दिया था। जब बाबर आजम ने अपना 19वां रन लिया था, तभी उन्होंने वनडे में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए थे और ये कारनामा उन्होंने मात्र 97 पारियों में कर के दिखाया है। 97 पारियों में 5 हजार रन ठोक कर उन्होंने दुनिया के सभी दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।
बाबर आजम से पहले ये खिताब साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम था। हाशिम अमला ने कुल 101 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। लेकिन बाबर आजम ने सिर्फ 97 पारियों में ये कारनामा कर खुद को हर एक खिलाड़ी से बेहतर साबित कर दिया है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली भी बाबर आजम से काफी पीछे हैं।
विराट कोहली काफी पहले ही अपने 5 हजार रन पूरे कर चुके हैं। लेकिन ऐसा करने में उन्होंने 114 पारियों का इस्तेमाल किया। वहीं, विवियन रिचर्ड्स भी ये मुकाम 114 पारियों mr हासिल कर पाए थे। जबकि डेविड वॉर्नर ने 115 पारियों में इतने रन बनाए हैं। आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से बाबर आजम खुद को ODI रैंकिंग में टॉप पर बनाए रखने में सफल रहे हैं। वह आज भी वनडे में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी हैं।