इतिहास को बदलने में देर नहीं लगती, जो सपना पाकिस्तान की टीम कई सालों से देख रही थी। उस सपने को बाबर आजम की कप्तानी ने पूरा कर दिखाया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। शुक्रवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मुकाबला खेला गया, जिसको जीतने के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर हासिल कर लिया है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है। अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं और चारों मुकाबलों को पाकिस्तान ने जीत लिया है और आज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई है। जब न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की ये सीरीज शुरू हुई थी तब पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में 5वें स्थान पर थी। लेकिन लगातार तीन मैचों को जीतने के बाद ये सीधा तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
जिसके बाद पहले स्थान पर पहुंचने के लिए पाकिस्तान को एक मैच और जीतने की जरूरत थी। और फिर ऐसा ही हुआ, पाकिस्तान ने चौथा मुकाबला भी जीत लिया और पहले पायदान पर पहुंच गई। बता दें कि इस दौरान पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और भारत तीनों में कड़ी टक्कर है। जहां पाकिस्तान 113.483 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 113.286 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
इसके अलावा भारत भी इस रेस में 112.638 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। अगर पाकिस्तान 5वें मुकाबले में भी जीत हासिल कर लेती है तो पाकिस्तान खुद को और मजबूत बना लेगी। बाबर आजम की कप्तानी में जहां पाकिस्तान ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वहीं, बाबर आजम ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने मात्र 97 पारियों में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं और इतनी कम पारियों में ऐसा कारनामा करने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं।