Fri. Apr 19th, 2024

आईपीएल के पिछले मुकाबले में विराट कोहली(Virat Kohli) और फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसकी चर्चा आज दुनिया कर रही है। हैदराबाद में खिलाफ खेले गए इस मैच में आरसीबी को 187 रन का मुश्किल टारगेट मिला था। लेकिन इस मुश्किल टारगेट को दोनों ने अकेले दम पर ही चेस कर दिया। हालांकि अंत में दोनों खिलाड़ी आउट हो गए, लेकिन जब तक पूरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पक्ष में पहुंच चुका था। जब विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस आउट हुए तब टीम को केवल 10 रनों की दरकार थी। Virat aur Plesis ki jodi

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर 172 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी में विराट कोहली ने अपना शतक जड़ दिया। वहीं, फाफ डु प्लेसिस ने 71 रन बनाए। आपको बता दें कि ये इस सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले भी इन दोनों ने ही इस सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी (148 रनों) का रिकॉर्ड बनाया था और अब खुद ही इस रिकॉर्ड को तोड़ने हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। Virat Faf Partnership

मैच के बाद जब विराट कोहली से इस पार्टनरशिप के पीछे का सीक्रेट पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि फाफ के साथ साझेदारी के पीछे का राज यह टैटू है। इस सीजन में हमारे लगभग 900 रन एक साथ हो गए हैं। बिल्कुल वैसा ही जैसा मैं एबी के साथ बल्लेबाजी करते हुए महसूस करता था। मैच कहां जा रहा है और क्या करने की जरूरत है, इसकी समझ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करने वाले एक अनुभवी खिलाड़ी के साथ- शीर्ष पर आरसीबी के लिए एक साथ आना और प्रभाव डालना हमारे लिए एक सुंदर बदलाव रहा है।”

विराट ने आगे कहा कि “यहां की भीड़ आज भी गजब थी, मैंने फाफ को भी बताया. ऐसा लगा जैसे यह हमारे लिए घर का खेल था। वे मेरा नाम लेते हुए हमारा हौसला अफजाई कर रहे थे। मुझे लगता है कि आप इसे नहीं बना सकते। मैंने किसी को अपना अनुसरण करने या मुझसे प्रेरित होने के लिए मजबूर नहीं किया है। मैं मैदान पर सिर्फ खुद मैं हूं। मैं मैदान पर सब कुछ बहुत ईमानदारी से करता हूं और मुझे लगता है कि यह लोगों को भाता है। यह एक अद्भुत स्थिति है कि आप इतने सारे लोगों को खुशी प्रदान कर सकते हैं। जब मैं परफॉर्म करता हूं तो उनके चेहरे पर मुस्कान देखकर मुझे अच्छा लगता है।” IPL Cricket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *