xr:d:DAFGWBPZwiA:492,j:47941405114,t:23052520

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज वोट चोरी को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए थी लेकिन वोट चोरी की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

उन्होंने x पर एक पोस्ट लिखकर कहा,”वोट चोरी से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार चोरी की गई है – और इसका ब्लैक एंड व्हाइट सबूत आपके सामने हैं।
– ब्राज़ील की एक मॉडल हरियाणा की वोटर लिस्ट में 10 बूथों पर 22 वोट – अलग-अलग नाम से
– एक ही फोटो के साथ 223 वोट एक बूथ में – नाम हर बार नया
– एक ही घर में 501 वोटर दर्ज – वो घर जो सिर्फ़ कागजों पर है
– पूरे राज्य में 1,24,177 फर्ज़ी तस्वीरों वाले वोटर
– हज़ारों लोग ऐसे हैं जिनके वोट हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों जगह हैं – इनमें कई BJP के नेता और कार्यकर्ता
– दो मंज़िला पुराने मकान, कोई ‘फुटपाथ या खंभा’ नहीं, फिर भी “मकान संख्या 0”

मानना पड़ेगा – “व्यवस्था” सच में टाइट थी और ये साफ है कि EC और BJP ने मिल कर हरियाणा का चुनाव चुराया है।

मैं हिंदुस्तान के युवाओं, देश के Gen-Z से आग्रह करता हूं – सत्य और अहिंसा का हाथ थाम कर चलें और भारी संख्या में निकल कर मतदान करें।

वोट चोरी को हराने और लोकतंत्र की रक्षा करने का यही सबसे बड़ा हथियार है।”

https://x.com/rahulgandhi/status/1986002553713393941?s=46