Sun. Dec 22nd, 2024

सऊदी अरब के लोगों के लिए एक ऐसी ख़बर सामने आयी जिसके बाद लोग ग़म में डूब गए. गुरुवार के रोज़ सऊदी अरब के शाही परिवार में एक मौ’त हो गई जिसके बाद परिवार से जुड़े लोग तो दुः’ख में दिखे, साथ ही आम-जन-मानस को भी अफ़सो’स हुआ. सऊदी अरब के रॉयल हाईनेस प्रिंस अब्दुल करीम बिन सऊद बिन अब्दुलअजीज अल सऊद का गुरुवार को निध’न होने की खबर सामने आई है।

ये जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए जारी की गई है. सऊदी अरब के रॉयल कोर्ट ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा किया. जैसे ही यह खबर सामने आई पूरे सऊदी अरब में मातम का माहौल बन गया है। अभी तक इस बारे में हालाँकि सरकार की ओर से कोई और बयान नहीं दिया गया है कि उनका अंतिम संस्कार किस दिन किया जाएगा.

अभी तक इस बात की आधिकारिक ख़बर नहीं आयी है कि उन्हें आज दफनाया जाएगा या फिर कल लेकिन मक्का के मस्जिद अल हरम में मगरिब की नमाज के बाद दुआ की जाएगी। इस सिलसिले में एक अखबार ने ख़बर दी कि सऊदी अरब के रॉयल कोर्ट के बयान के अनुसार रॉयल हाइनेस प्रिंस अब्दुल करीम बिन सऊद बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद का गुरुवार को निध’न हो गया है.

इस बयान में आगे कहा गया कि उनके नि’धन के बाद मक्का के मस्जिद अल हरम मग़रिब की नमाज़ के बाद आज दुआ की जायेगी. वहीं उन्हें आज दफनाया जाएगा या फिर कल इसके बारे में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *