सऊदी अरब के लोगों के लिए एक ऐसी ख़बर सामने आयी जिसके बाद लोग ग़म में डूब गए. गुरुवार के रोज़ सऊदी अरब के शाही परिवार में एक मौ’त हो गई जिसके बाद परिवार से जुड़े लोग तो दुः’ख में दिखे, साथ ही आम-जन-मानस को भी अफ़सो’स हुआ. सऊदी अरब के रॉयल हाईनेस प्रिंस अब्दुल करीम बिन सऊद बिन अब्दुलअजीज अल सऊद का गुरुवार को निध’न होने की खबर सामने आई है।
ये जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए जारी की गई है. सऊदी अरब के रॉयल कोर्ट ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा किया. जैसे ही यह खबर सामने आई पूरे सऊदी अरब में मातम का माहौल बन गया है। अभी तक इस बारे में हालाँकि सरकार की ओर से कोई और बयान नहीं दिया गया है कि उनका अंतिम संस्कार किस दिन किया जाएगा.
Statement from the Royal Court:
“His Royal Highness Prince Abdul Karim bin Saud bin Abdulaziz Al Saud has died and he will be prayed upon today, Thursday, 19/2/1444 AH, after the Maghrib prayers in Masjid Al Haram, Makkah.” pic.twitter.com/t0Xy3zkNLR
— Inside the Haramain (@insharifain) September 15, 2022
अभी तक इस बात की आधिकारिक ख़बर नहीं आयी है कि उन्हें आज दफनाया जाएगा या फिर कल लेकिन मक्का के मस्जिद अल हरम में मगरिब की नमाज के बाद दुआ की जाएगी। इस सिलसिले में एक अखबार ने ख़बर दी कि सऊदी अरब के रॉयल कोर्ट के बयान के अनुसार रॉयल हाइनेस प्रिंस अब्दुल करीम बिन सऊद बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद का गुरुवार को निध’न हो गया है.
इस बयान में आगे कहा गया कि उनके नि’धन के बाद मक्का के मस्जिद अल हरम मग़रिब की नमाज़ के बाद आज दुआ की जायेगी. वहीं उन्हें आज दफनाया जाएगा या फिर कल इसके बारे में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.