भारत और बांग्लादेश के बीच आज एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की टीम महज़ 186 रन पर आल आउट हो गई. भारत की ओर से केएल राहुल एकमात्र बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने सधी हुई बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 73 रन की पारी खेली. जवाब में बैटिंग करने आयी बांग्लादेश ने शुरूआती झटके खाने के बाद सँभलने की कोशिश की. और एक समय स्कोर 128 रन हो गया 4 विकेट के नुक़सान पर.
हालाँकि इसके बाद महमूदुल्ला का विकेट शार्दुल ठाकुर ने ले लिया और फिर मुहम्मद सिराज ने मुशफिकुर रहीम को बोल्ड मार दिया. इसके बाद तो बांग्लादेश की पारी बिखर सी गई. बांग्लादेश को अब जीत के लिए 55 रन चाहिए और उसके पास अब सिर्फ़ दो विकेट हैं. बांग्लादेश का स्कोर 136 रन आठ विकेट के नुक़सान पर है. बंगलादेशी पारी का 40 वाँ ओवर चल रहा है. अब यहाँ से बांग्लादेश को मैच जीतना है तो करिश्मा ही करना होगा. वहीं भारतीय गेंदबाज़ शानदार तरह से मैच को भारत की झोली में डालने को बेताब हैं.
इसके पहले बांग्लादेश के लिए शकीब उल हसन ने 10 ओवर में 36 रन देकर पाँच विकेट लिए वहीं इबादत हुसैन ने 47 रन देकर चार विकेट लिए. भारत की ओर इस मैच में दूसरा हाईएस्ट निजी स्कोर रोहित शर्मा का रहा. कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए 27 रन बनाये. इस पारी के दौरान उन्होंने महान भारतीय बल्लेबाज़ मुहम्मद अज़हरुद्दीन के रनों के रिकॉर्ड को पार कर लिया.
अज़हर ने एकदिवसीय मैचों में कुल 9378 रन बनाये हैं वहीं रोहित ने अब 9380 रन बना दिए हैं. उनसे अधिक पाँच और भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं जिनका क्रम इस प्रकार है- सचिन तेंदुलकर – 18426, विराट कोहली – 12344, सौरव गांगुली – 11221, राहुल द्रविड़ – 10768, महेंद्र सिंह धोनी – 10599.
इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फ़ैसला किया. ढाका में हो रहे इस मैच में बांग्लादेश को जीतने के लिए 187 रन चाहिए थे और उसका स्कोर 136 रन 9 विकेट के नुक़सान पर हो गया था. इसके बाद बांग्लादेश की आख़िरी जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और एक विकेट रहते मैच जीत लिया.