लखनऊ में एलडीए की बड़ी कार्रवाई: प्रॉपर्टी डीलरों पर लगी रोक

लखनऊ: नैमिष नगर और वरुण विहार आवासीय योजनाओं में अब प्रॉपर्टी डीलर सीधे जमीन नहीं खरीद सकेंगे। अब एलडीए सीधे…
1 Min Read 0 28

लखनऊ: नैमिष नगर और वरुण विहार आवासीय योजनाओं में अब प्रॉपर्टी डीलर सीधे जमीन नहीं खरीद सकेंगे। अब एलडीए सीधे किसानों से ही जमीन खरीदेगा। इस बारे में एलडीए ने बीकेटी, सदर और सरोजनीनगर तहसील के उप निबंधकों को पत्र भेजा है, ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद न उठे।

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि आगरा एक्सप्रेसवे के पास लगभग 6,580 एकड़ में वरुण विहार योजना विकसित की जाएगी। इसके लिए सदर और सरोजनीनगर तहसील के कई गांवों — जैसे भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ, मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा और दोना — की जमीन खरीदी जाएगी।

इसी तरह, सीतापुर-रैथा रोड पर प्रस्तावित नैमिष नगर योजना के लिए 18 गांवों की लगभग 3,670 एकड़ जमीन ली जाएगी। इसमें बीकेटी और सदर तहसील के ग्राम भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी और दुग्गौर शामिल हैं।

एलडीए के वीसी के अनुसार, वरुण विहार योजना के लिए लगभग 22,403 और नैमिष नगर के लिए करीब 18,532 किसानों से जमीन का बैनामा कराया जाना है। इस प्रक्रिया में एलडीए सीधे किसानों से संपर्क कर सहमति के आधार पर जमीन का बैनामा करवा रहा है और पूरी रकम सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जा रही है।

Arghwan Rabbhi

Arghwan Rabbhi is the founder of Bharat Duniya and serves as its primary content writer. He is also the co-founder of the literary website Sahitya Duniya. website links: www.sahityaduniya.com www.bharatduniya.org