Sun. Dec 22nd, 2024

जिंदगी में इंसान को कब बुरा वक्त देखने को मिल जाए इस बात का अंदाजा किसी को भी नहीं है। पल भर में कई दिग्गज अर्श से फर्श पर आ गिरते हैं। ऐसा हर किसी के साथ होता है, फिर चाहे वह एक बड़ा बिजनेसमैन हो या बड़ा सेलेब या फिर कोई दिग्गज क्रिकेटर ही क्यों न हो। आज हम बात करने वाले हैं, एक ऐसे ही क्रिकेटर जिन्होंने पहले खुद को कोई बार साबित किया है। लेकिन पिछले कुछ सालों से वह लगातार अपनी टीम और फैंस को निराश कर रहे हैं।

हम बात कर रहे हैं उस क्रिकेटर की जिन्होंने अपने करियर में दो बार एक परी में 5 विकेटों को लेने का कारनामा कर के दिखाया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस तेज गेंदबाज ने हैट्रिक लेने का भी कारनामा कर के दिखाया है। लेकिन पिछले कुछ सालों से वह लगातार खराब प्रदर्शन कर रहा है और ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर जल्दी ही इस गेंदबाज ने वापसी नहीं की तो इसको खेलने का भी मौका नहीं दिया जाएगा।

हम बात कर रहे हैं मौजूदा समय में IPL की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की, जिनका परफॉर्मेस लगातार गिरता ही जा रहा है। बता दें कि इस सीजन में अब तक उनके हाथ एक विकेट भी नहीं लगा है। उन्होंने अब तक इस सीजन में मात्र आठ ओवर फेके हैं और इन आठ ओवरों में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 92 रन खाए हैं। एक समय वो भी था जब जयदेव के नाम से बल्लेबाज कांपने लगते थे।

लेकिन आज उनका कोई वजूद नज़र नहीं आ रहा है। आपको जानकर हैरान होगी कि जयदेव उनादकट एक ऐसी खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर अब तक आईपीएल में सबसे ज्‍यादा फ्रेंचाइजी ने दांव लगाया है। वह आईपीएल में लगातार 11 बार बिकने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। साल 2018 में सबसे बड़ा दांव खेला था राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने। उन्होंने उनादकट को 11 करोड़ 50 लाख की मोटी रकम में खरीदा था। लेकिन इस सीजन में उनको मात्र 50 लाख की बेस प्राइस में खरीदा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *