Sun. Dec 22nd, 2024

भारत और बांग्लादेश के बीच आज एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की टीम महज़ 186 रन पर आल आउट हो गई. भारत की ओर से केएल राहुल एकमात्र बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने सधी हुई बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 73 रन की पारी खेली.

बांग्लादेश के लिए शकीब उल हसन ने 10 ओवर में 36 रन देकर पाँच विकेट लिए वहीं इबादत हुसैन ने 47 रन देकर चार विकेट लिए. भारत की ओर इस मैच में दूसरा हाईएस्ट निजी स्कोर रोहित शर्मा का रहा. कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग करते हुए 27 रन बनाये. इस पारी के दौरान उन्होंने महान भारतीय बल्लेबाज़ मुहम्मद अज़हरुद्दीन के रनों के रिकॉर्ड को पार कर लिया.

अज़हर ने एकदिवसीय मैचों में कुल 9378 रन बनाये हैं वहीं रोहित ने अब 9380 रन बना दिए हैं. उनसे अधिक पाँच और भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं जिनका क्रम इस प्रकार है- सचिन तेंदुलकर – 18426, विराट कोहली – 12344, सौरव गांगुली – 11221, राहुल द्रविड़ – 10768, महेंद्र सिंह धोनी – 10599.

इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फ़ैसला किया. ढाका में हो रहे इस मैच में बांग्लादेश को जीतने के लिए 187 रन चाहिएँ और ख़बर लिखे जाने तक बांग्लादेश की स्थिति मज़बूत नज़र आ रही है. बांग्लादेश ने 127 रन बना लिए हैं और उसके महज़ 4 विकेट ही गिरे हैं.

अब बांग्लादेश को जीत के लिए 65 रन और चाहियें. फ़िलहाल बांग्लादेश के 127 रन 34 ओवर में हैं. भारत को अगर ये मैच जीतना है तो उसे अभी विकेट लेने होंगे. आज के मैच में भारत के बल्लेबाज़ों ने ख़ासा निराश किया है. शिखर धवन और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज़ जल्दी आउट हो गए जबकि रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने टिकने के बाद वीकेट गँवा दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *