Sat. Sep 7th, 2024

इस साल वर्ल्ड कप T20 खेला जाने वाला है जिसके पहले क्रिकेट जगत में हलचल मची हुई है। हर खिलाड़ी जमकर वर्ल्ड कप के लिए प्रैक्टिस कर रहा है। इसी बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए रोड सेफ्टी T20 सीरीज के पहले मैच में इंडियालेजेंड्स ने अफ्रीका लेजेंड्स को करारी शिकस्त दी है। अफ्रीका लेजेंड्स को 61 रनों से हराकर इंडिया लेजेंड्स ने जीत हासिल की है।

इंडियन लीजेंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टीम ने 217 रनों का स्कोर बनाया। इंडिया लीजेंड की तरफ से क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। इस पारी में बिन्नी ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए हैं।

इस मैच के आखिर में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने चौका देने वाली पारी खेली। उन्होंने एक चौका और 4 छक्के लगाकर 35 रन बनाए। बिन्नी और पठान ने लगभग 5 ओवरों में 88 रनों की साझेदारी निभाते हुए इंडिया लेजेंड्स के लिए 217 स्कोर बनाए और अफ्रीका लेजेंड्स के सामने चुनौती रखी।

इसके साथ ही सुरेश रैना ने 33 और कप्तान सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ 16 रनों की पारी खेली। वहीं युवराज सिंह मैदान पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। जब अफ्रीका लेजेंड्स मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तो भारतीय गेंदबाजों ने 156 रनों पर उनकी 9वीं विकेट को गिरा दिया। इंडिया लेजेंड्स की तरफ से मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट हासिल किए। राहुल शर्मा ने 3 विकेट, इरफान पठान और युवराज सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस मैच के लिए स्टूअर्ट बिन्नी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *