Fri. Dec 20th, 2024

अस्सलाम ओ अलैकुम दोस्तों, आप सभी ने जादू के बारे में सुना होगा और बहुतेरे ऐसे भी होंगे जिन्होंने काला जादू के बारे में सुना होगा. आज कल के दौर में भी ये बातें सुनने को मिलती ही हैं. अक्सर ये भी होता है कि कोई बस यूँ ही कह देता है कि आप पर काला जादू है और लोग मान लेते हैं. इस मुश्किल में वो परेशान रहते हैं जबकि उन्हें कोई जादू नहीं होता. इसी वजह से कई बार अजीब सी हालत हो जाती है. हम आज आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं काले जादू की निशानियों के बारे में.

हमें ये जानने की ज़रूरत है कि कौन सा तरीक़ा है जिससे ये बात पता चलती है कि किसी इन्सान पर जादू है या नहीं. दोस्तों, कुछ ऐसी निशानियाँ हैं जिनसे काले जादू की शिनाख्त हो जाती है. काला जादू किसी पर है या नहीं, इसको समझने के लिए कुछ बातों पर ग़ौर करना है. हम आपको कुछ ऐसी तरकीब बताएँगे जिससे आपको मालूम हो जाएगा कि किसी पर जादू है या नहीं. यूँ तो काला जादू को पहचानने की 11 निशानियाँ तक बतायी जाती हैं लेकिन हम इस पोस्ट में आपको इन्हीं में से चार ऐसी निशानियाँ बताएँगे जो बेहद ज़रूरी हैं.

स्लीप

पहली निशानी: जिसपे काला जादू होता है वो भीड़ से दूर भागेगा. जिन लोगों पर काला जादू किया जाता है वो परेशान रहने लगते हैं और लोगों से मिलने से चिढ़ जाते हैं. ऐसे लोग फिर लोगों से मिलना बंद कर देते हैं और वो भीड़ से एकदम दूर भागने लगते हैं. दूसरी निशानी: जिस शख्स पर काला जादू होता है उसके चेहरे का नूर जाने लगता है. उसके चेहरे का रंग उजड़ने लगता है और चेहरा काला पड़ने लगता है. तीसरी निशानी: अगर किसी इंसान पर काला जादू किया गया है तो उस इंसान पर काले कौव्वे मंडराते हैं. वो घर से जैसे ही निकलता है काले कव्वे उसे पास आने लगते हैं और उसको देख कर काँव-काँव करने लगते हैं.

चौथी निशानी: कोई भी ऐसा इंसान जिस पर काला जादू किया जाता है वो इंसान अकेले में बातें करता है. वो अपने आप ही से बातें करने लगता है. इसके अलावा भी काले जादू की कई और निशानियाँ हैं लेकिन ये ऐसी निशानियाँ हैं जिन्हें देखते ही आप कह सकते हैं कि व्यक्ति पर काला जादू है./ हम आपको ये बताते चलें कि अबू हनीफा रहमतुल्ला अलै के नज़दीक जादूगर एक मुर्तद से भी बड़ा मुज’रिम है. इमाम अबू हनीफा रहमतउल्लाह अलैह फरमाते हैं कि मुर्तद तो बस अपनी ज़ात को ही नुक़सान पहुंचाता है, जादूगर तो पूरी दुनिया को नुक़सान पहुंचाता है.

प्यारे नबी सल लल् लाहो अलैहि वसल्लम ने भी जादू करने से मना किया क्यूंकि इसमें अल्लाह से नहीं बल्कि शैतान से मदद मांगी जाती है. अब सवाल ये आता है कि अगर किसी ने जादू किया है तो ये कैसे पता चले कि किसने किया है. इसका पता लगाने के लिए रात को सोने से पहले पाँच मर्तबा दरूद शरीफ़ पढ़ना होगा. इंशाअल्लाह ख्व़ाब में आपको उस शख्स का चेहरा नज़र आ जाएगा, साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि कहाँ तावीज़ दफन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *