Hazrat Ali Ne Raat Mein Paani Peene ke baare mein kya kaha ~ इंसान की ज़िन्दगी के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ अगर कुछ है तो वो है पानी. पानी पीना हमारी ज़िन्दगी के लिए सबसे ज़रूरी है. ऐसा माना जाता है कि पानी पीने से हमारे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं। विज्ञान मानता है कि हमारे शरीर से ज़्यादातर टोक्सिंस पानी के जरिए बाहर निकल जाते हैं। जो कि शरीर में रहे तो बहुत ही हानिकारक रहते हैं। लेकिन आपको बता दें कि पानी पीना भी एक नियम की तरह है जो कि वक़्त पर ही पीना चाहिए।
पानी पीने के भी होते हैं कुछ नियम-अगर आप बेवक्त पानी पिएंगे तो आपको कई तरह की बीमारियां लग सकती हैं। आपको बता दें कि हजरत अली ने फरमाया है कि रात को सोने के बाद उठकर पानी कभी भी नहीं पीना चाहिए। इससे जुड़ा एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं।हजरत अली ने पानी पीने का बताया ये तरीका-दरअसल एक बार हजरत अली के पास एक शख्स पहुंचा जिसने बताया कि मेरे शरीर में बहुत ही दर्द रहती हैं और मैं बहुत ही बीमार रहता हूं तो इसका जवाब देते हुए हजरत अली ने उससे पूछा कि तुम रात में सोने के बाद उठकर पानी तो नहीं पीते जिस पर उन्होंने बताया कि मैं रात को सो कर जब चाहूं तो बीच में पानी पीता हूं जिस पर हजरत अली ने उन्हें ऐसा करने से मना किया।
आपको बता दें कि कुछ ही दिनों बाद उसकी सारी बीमारियां ठीक हो गई और उसने बताया कि अब उसके शरीर में दर्द भी नहीं रहता गौरतलब है कि आज साइंस में भी है बताया जाता है कि सोने के बाद जब हम बीच में कभी उठते हैं तो कभी भी पानी नहीं पीना चाहिए क्योंकि इस दौरान हमारे गुर्दे सबसे कम काम करते हैं और अगर हम पानी पी कर सोते हैं तो फोन पर काफी असर पड़ता है जिसका नतीजा यह है कि हमें किडनी से जुड़ी समस्याएं हो जाती हैं।
आपने अक्सर देखा होगा कि रात में पानी पीने वालों का मुंह पर सुबह सूजन आ जाती है। उसका करनी ही है कि हमारे गुर्दे सही से काम नहीं करते इसका संकेत हमें मिलने लगता है। आपको बता दें कि इस्लाम में यह माना जाता है कि सोने के बाद या सोने के कुछ समय पहले बिल्कुल भी पानी नहीं पीना चाहिए क्योंकि यह हमारी सेहत के लिए हानिकारक होता है। ~ Hazrat Ali Ne Raat Mein Paani Peene ke baare mein kya kaha