Friday

14-03-2025 Vol 19

तुर्की-सीरिया में आये भूकंप में 5000 लोगों की मौत, 24 हज़ार से अधिक घायल, भारत ने भेजी मदद

तुर्की/सीरिया (Earthquake in Turkey and Syria) : 6 फ़रवरी को मध्य-दक्षिणी तुर्की और उत्तरी सीरिया में भीषण भूकंप आया. India helps Turkey

इस भूकंप में 5000 से अधिक लोगों की जान गई है जबकि 24 हज़ार से अधिक लोग घायल हो गए हैं. Turkey News in Hindi

Earthquake in Turkey and Syria: लाखों लोग विस्थापित

भूकंप की वजह से लाखों की तादाद में लोग विस्थापित भी हुए हैं.

सीरिया और तुर्की के लोगों को मदद पहुँचाने के लिए कई देश एकजुट दिख रहे हैं. Syria News in Hindi

भारत ने भी तुर्की को मदद पहुँचाने में देर नहीं की है. भारत मदद करने वाले देशों में सबसे आगे खड़ा है.

इस सिलसिले में भारत में तुर्की के राजदूत फ़िरात सुनेल ने कहा,”भारत उन देशों में शामिल है जिन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए टीमें भेजी।” Firat Sunel

एक के बाद एक दो बड़े भूकंप

वो कहते हैं,”पहले भूकंप के बाद भारत के एनडीआरएफ ने PM मोदी के निर्देश पर एक समन्वय बैठक की.” PM Modi

राजदूत ने कहा,”तुर्की में 7.7 की तीव्रता का भूकंप आया. कुछ घंटे बाद 7.6 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया।”

उन्होंने कहा,”दक्षिण-पूर्वी तुर्की में 14 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, यह एक बड़ी आपदा है।”

21,103 लोग घायल हुए हैं, लगभग 6000 इमारतें ढह गईं, 3 हवाईअड्डे क्षतिग्रस्त हुए हैं.

भारत ने भेजी मदद

राजदूत ने जानकारी दी कि कल भारत ने तुर्की में राहत एवं बचाव दल और उपकरण भेजे।

ये विमान सुबह अदाना पहुंचा।

एक दूसरा विमान भी तुर्की भेजा गया है जो शाम से पहले पहुंच जाएगा.

Bharat Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *