भूमि पेडनेकर ने एक्ज़िमा पर खोला राज़: “तनाव और ट्रैवल बढ़ाते हैं दर्द”, जानिए क्या है यह स्किन कंडीशन

By Bharat Duniya | www.bharatduniya.org बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने हाल ही में अपनी स्किन कंडीशन एक्ज़िमा के बारे में…
1 Min Read 0 33

By Bharat Duniya | www.bharatduniya.org

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने हाल ही में अपनी स्किन कंडीशन एक्ज़िमा के बारे में खुलकर बात की।

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि उन्हें लंबे समय से इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और यह काफी दर्दनाक और असुविधाजनक होता है।

भूमि ने लिखा —

“जब भी मैं ट्रैवल करती हूं, या मेरा खानपान ठीक नहीं होता, या मैं तनाव में रहती हूं — जो सभी समस्याओं की जड़ है — तो मेरा एक्ज़िमा बढ़ जाता है। इससे बहुत परेशानी होती है क्योंकि इससे बहुत दर्द और असुविधा होती है।”

उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही इस बारे में विस्तार से बात करेंगी ताकि लोग इस बीमारी को बेहतर समझ सकें।

क्या होता है एक्ज़िमा?

यूके की नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के अनुसार, एक्ज़िमा एक स्किन कंडीशन है जिसमें त्वचा रूखी, खुजलीदार और फटी हुई हो जाती है।

त्वचा विशेषज्ञ डॉ. अंजू सिंगला का कहना है कि यह कई प्रकार का हो सकता है और इसके कारणों में जेनेटिक फैक्टर, तनाव या विटामिन की कमी शामिल हैं।

वहीं डॉ. हरीश मल्होत्रा, पूर्व सिविल सर्जन (पटियाला), के अनुसार, “एक्ज़िमा में स्किन रूखी होकर फट सकती है, कभी-कभी खून भी निकल सकता है। यह कपड़े, जूतों या अन्य चीज़ों के संपर्क से भी हो सकता है।”

एक्ज़िमा के प्रकार

NHS के अनुसार, एक्ज़िमा के मुख्य प्रकार हैं —

  • एटोपिक एक्ज़िमा: सबसे आम प्रकार, बच्चों में अधिक पाया जाता है।
  • वैरिकोज़ एक्ज़िमा: पैरों के निचले हिस्से में सूजन, खुजली और रंग परिवर्तन के साथ।
  • डिस्कॉइड एक्ज़िमा: गोल आकार के लाल धब्बे और त्वचा फटना।
  • कॉन्टैक्ट एक्ज़िमा: किसी पदार्थ के संपर्क से होने वाली एलर्जिक प्रतिक्रिया।

लक्षण और इलाज

एक्ज़िमा में त्वचा का रूखापन, खुजली, लालपन, पपड़ी बनना, छाले या खून आना जैसे लक्षण देखे जाते हैं।

डॉ. सिंगला के अनुसार —

“इलाज इस पर निर्भर करता है कि एक्ज़िमा किस प्रकार का है। स्टेरॉयड के साथ लगातार मॉइस्चराइज़र का उपयोग जरूरी है। शरीर में किसी पोषक तत्व की कमी है तो उसे भी पूरा करना चाहिए।”

डॉ. मल्होत्रा का कहना है कि मरीज़ को इलाज के बाद भी अपनी स्किन ट्रिगर्स से बचाव करना चाहिए, वरना यह दोबारा हो सकता है।

भूमि पेडनेकर का फ़िल्मी सफ़र

भूमि ने 2015 में आयुष्मान खुराना के साथ दम लगा के हईशा से डेब्यू किया था।

इसके बाद उन्होंने टॉयलेट: एक प्रेम कथा, शुभ मंगल सावधान, सांड की आंख, भीड़ और भक्षक जैसी फिल्मों में काम किया।

हाल ही में वह नेटफ़्लिक्स की The Royals में नज़र आईं।

भूमि ने एक इंटरव्यू में कहा था —

“मेरी फ़िल्में समाज और जेंडर इक्विटी पर बात करती हैं। यह तो बस शुरुआत है, मैं अपनी आखिरी सांस तक काम करना चाहती हूं।”

Entertainment Desk