अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के बाद “Great Progress” का दावा किया है। दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा कि वे जल्द ही हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में एक बैठक करेंगे।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “हमने सहमति जताई है कि अगले हफ्ते हमारे उच्चस्तरीय सलाहकारों की बैठक होगी। अमेरिका की तरफ से विदेश मंत्री मार्को रूबियो नेतृत्व करेंगे, जिनके साथ अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे।”
उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन और मैं फिर बुडापेस्ट, हंगरी में तय स्थान पर मिलेंगे, ताकि देखा जा सके कि क्या हम रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस ‘बेइज़्ज़त करने वाले’ युद्ध को समाप्त कर सकते हैं।”
ट्रंप ने इस बातचीत को “बहुत उत्पादक” बताया और कहा कि चर्चा के दौरान युद्ध के बाद अमेरिका और रूस के बीच व्यापारिक संबंधों पर भी बात हुई।
ट्रंप ने उम्मीद जताई कि “मध्य पूर्व में मिली सफलता”—जिसका संकेत उन्होंने गाज़ा युद्ध में दो साल बाद हुए युद्धविराम से दिया—यूक्रेन वार्ता को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।
उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन ने मुझे और अमेरिका को मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने की इस महान उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह वह चीज़ है जिसका सपना सदियों से देखा जा रहा था।”
पुतिन और ट्रंप की यह बातचीत उस समय हुई जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की व्हाइट हाउस की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, जहां वे रूस के खिलाफ युद्ध के लिए अतिरिक्त अमेरिकी सहयोग मांगेंगे।
क्रेमलिन के शीर्ष सलाहकार यूरी उशाकोव ने बताया कि यह कॉल रूस की पहल पर हुई थी। उन्होंने कहा कि पुतिन ने ट्रंप को चेतावनी दी कि यूक्रेन को अमेरिकी “टॉमहॉक” लंबी दूरी की मिसाइलें देना शांति प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाएगा और अमेरिका-रूस संबंधों को प्रभावित करेगा।
उशाकोव के अनुसार, दोनों राष्ट्राध्यक्षों की प्रस्तावित नई शिखर बैठक से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच फोन बातचीत होगी।
ट्रंप ने अपने ‘ट्रुथ सोशल’ प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा कि वह पुतिन से बात कर रहे हैं, “बातचीत लंबी है, और इसके बाद हम दोनों अपने-अपने पक्ष से इसकी जानकारी साझा करेंगे।”
इधर, ज़ेलेंस्की अमेरिका से टॉमहॉक मिसाइलें मांग रहे हैं, जो मॉस्को और अन्य प्रमुख रूसी शहरों को यूक्रेनी रेंज में ला सकती हैं। ट्रंप ने कहा कि अगर पुतिन बातचीत की मेज पर नहीं आते हैं, तो वह यूक्रेन को यह हथियार देने पर विचार कर सकते हैं।
वाइट हाउस ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
रूस के ताज़ा हमलों को लेकर ट्रंप ने असंतोष जताया। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने बताया कि गुरुवार रात रूस ने 300 से अधिक ड्रोन और 37 मिसाइलें दागीं, जिनका निशाना देश के ऊर्जा ढांचे को बनाया गया। यह चौथा लगातार सर्दी का मौसम है जब रूस यूक्रेन की बिजली और गैस संरचनाओं को निशाना बना रहा है।