मोहाली के मैदान में पंजाब को 56 रनों से मात देकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पॉइंट्स टेबल पर खुद को मजबूत कर लिया है। इस मुकाबले से पहले जहां लखनऊ चौथे स्थान पर थी, वहीं अब वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों ने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। इस बीच लखनऊ की टीम ने कुल 41 बाउंड्री जड़ी, जिसकी मदद से टीम ने 258 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा कर दिया।
लखनऊ की ओर से काइल मायर्स और मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी बल्लेबाजी की। इस बीच जहां मायर्स ने 24 गेंदों में 54 रन बनाए वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंद में 72 रन जड़ दिए। उनके अलावा पूरन ने (45) और आयुष बडोनी ने (43) रन जड़े। इन सभी खिलाड़ियों की आक्रामक बल्लेबाज़ी की बदौलत टीम 258 का बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही। इसके जवाब में पंजाब केवल 201 रनों पर ही ढेर हो गई।
लखनऊ इस मैच में सिर्फ जीत ही हासिल नहीं की, बल्कि उसने अपना बदला भी ले लिया है। इससे पहले खेले गए मुकाबले में पंजाब ने लखनऊ को 2 विकेटों से हराया था और कल के मुकाबले में 56 रनों से मैच को जीत कर LSG ने पंजाब किंग्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। आपको बता दें कि इस मैच में एक बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड भी टूटने से बचा है। IPL के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे। पंजाब के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ RCB के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब थीं। लेकिन अंत में वह मात्र 6 रनों से पीछे रह गई और आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही।