Sat. Apr 20th, 2024

टी-20 क्रिकेट का एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां खिलाड़ी के पास बड़े शॉट लगाने के सिवा कोई और रास्ता नहीं होता। ऐसे में या तो खिलाड़ी अपना विकेट दे बैठता है, या फिर एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहता है। आईपीएल (IPL 2023) के 38वें मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, लेकिन यहां खास बात ये रही की टीम के किसी एक खिलाड़ी नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों ने चौकों और छक्कों की बरसात करदी और एक बहुत ही बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रहे।

ये मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मुकाबले में एक या दो नहीं बल्कि कई सारे रिकॉर्ड्स बनाए गए हैं। सबसे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए LSG ने 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए, जो इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके साथ ही ये आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है।

सबसे बड़ा स्कोर (263) अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है। बताते चलें कि इस मैच के दौरान LSG के बल्लेबाजों ने कुल 41 बाउंड्री लगाई गई। लखनऊ की ओर से 27 चौके और 14 छक्के जड़े गए। ये भी आईपीएल के इतिहास का दूसरा बड़ा रिकॉर्ड है, इससे पहले एक ही इनिंग में आरसीबी ने 42 बाउंड्रीज लगाई थीं। इसके साथ ही एक और बड़ा रिकॉर्ड कायम हुआ है।

कुल मिला कर इस मैच में दोनों टीमों की ओर से 67 बाउंड्री लगाई गई हैं। इससे पहले साल 2010 में सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में बल्लेबाजों ने कुल 69 चौके-छक्के उड़ाए थे। लखनऊ और पंजाब के बीच इस मुकाबले में एक और चीज देखने को मिली। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पंजाब के बल्लेबाजों के खिलाफ 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है।

आईपीएल का ये सीजन काफी मजेदार साबित हो रहा है। अब तक इस सीजन में वो सब देखने को मिल गया है जो अभी तक किसी और सीजन में देखने को नहीं मिला। अभी तक इस सीजन में कुल 38 मुकाबले ही खेले गए हैं और इन 38 मुकाबलों में ही एक बड़ा रिकॉर्ड खड़ा हो चुका है। अब तक इस सीजन में 20 बार टीमों ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा अभी तक किसी भी सीजन में देखने को नहीं मिला है। इससे पहले, 2022 में 18 बार ऐसा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *