Fri. Nov 8th, 2024

दक्षिण अफ़्रीका में जल्द ही साउथ अफ्रीका टीट्वेंटी लीग की शुरुआत होने जा रही है. इस लीग में मुंबई इन्डियन्स का भी अहम् रोल रहने वाला है. मुंबई इंडियन्स के मालिकाना हक़ वाली टीम एमआई केपटाउन फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टॉफ का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका टी20 लीग के निलामी से पहले एमआई केपटाउन ने अपने हेड कोच, बल्लेबाजी कोच, फील्डिंग कोच और टीम के मैनेजर के नाम का एलान कर दिया है.

मुंबई इंडियन्स केपटाउन ने पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी साइमन कैटिच को टीम का कोच नियुक्त किया है. साइमन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं. इसके अलावा दक्षिण अफ़्रीका के महान खिलाड़ी हाशिम अमला को भी टीम में अहम् रोल दिया गया है. अमला टीम के बैटिंग कोच नियुक्त किए गए हैं.

वहीं एमआई केपटाउन ने फील्डिंग कोच की जिम्मदारी जेम्स पैमेंट को सौंपा है. जबकि साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन पीटरसन टीम के जनरल मैनेजर नियुक्त किए गए हैं. वहीं साइमन कैटिच और हाशिम अमला को एमआई केपटाउन में जुड़ने को लेकर रिलायंस जिओ इन्फोकॉम के चेरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि मुझे एमाई केपटाउन में कोचिंग टीम में साइमन कैटिच और हाशिम अमला को जोड़कर काफी खुशी हो रही है.

वहीं टीम के हेड कोच बनने के बाद साइमन कैटिच ने कहा कि एमआई केपटाउन के हेड कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. नई टीम को एक साथ रखना, उनके कौशल को निखारना और टीम क्लचर का निर्माण करना हमेशा खास होता है. इस नए टूर्नामेंट को लेकर साउथ अफ़्रीका के आम लोगों में भी ख़ासी उत्सुकता है और दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स भी इस पर नज़र रखे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *