Tuesday

5 August 2025 Vol 19

अमरीका के बेस पर हमले की ख़बर, मध्य-पूर्व तनाव के बीच…

दमिश्क | 24 जून

सीरिया के पश्चिमी हसाका प्रांत में स्थित एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर सोमवार को हमला किया गया। स्थानीय सूत्रों ने जानकारी दी कि हमले के तुरंत बाद मुख्य प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है।

सूत्रों ने दी प्रारंभिक जानकारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमले के स्वरूप, क्षति और संभावित हताहतों की अभी तक औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सैन्य गतिविधियों में अचानक तेज़ी और सुरक्षा घेराबंदी देखी गई है।

पृष्ठभूमि में बढ़ता तनाव

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका, सीरिया और पूरे पश्चिम एशिया में ईरान-इज़राइल-अमेरिका टकराव के चलते हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। हाल के हफ्तों में इराक और सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर कई हमलों की खबरें सामने आ चुकी हैं, जिनमें ईरान समर्थक गुटों की भूमिका बताई जाती रही है।

आगे की स्थिति पर नजर

फिलहाल अमेरिकी रक्षा विभाग (Pentagon) की ओर से इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

News Desk