Saturday

19 July 2025 Vol 19

अमरीका के ईरान पर हमले के बाद UN महासचिव का आया बयान,”हम अराजकता के..”

US attack on Iran ~ संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ईरान के खिलाफ अमेरिका द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने रविवार तड़के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा—
“मुझे आज अमेरिका द्वारा ईरान के विरुद्ध बल प्रयोग को लेकर गंभीर चिंता है। यह पहले से ही तनावपूर्ण क्षेत्र में बेहद ख़तरनाक वृद्धि है, और अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा के लिए सीधा ख़तरा है।”

गुटेरेस ने आगाह किया, “इस संघर्ष के तेज़ी से नियंत्रण से बाहर होने का ख़तरा बढ़ता जा रहा है, जो आम नागरिकों, पूरे क्षेत्र और वैश्विक स्तर पर विनाशकारी परिणाम ला सकता है।”

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से अपील की,”इस संकट को और बढ़ने से रोकें और यूएन चार्टर तथा अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के तहत अपनी जिम्मेदारियों को निभाएँ।”

गुटेरेस ने कहा,”इस बेहद संवेदनशील समय में यह ज़रूरी है कि हम अराजकता के चक्रव्यूह से बचें।”

“इस संकट का कोई सैन्य समाधान नहीं है। आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता कूटनीति है, और एकमात्र उम्मीद शांति।”

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राज्य अमरीका ने ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला करने का दावा किया है. ईरान ने इस हमले की पुष्टि की है लेकिन कहा है कि हमले में किसी तरह का गंभीर नुक़सान नहीं हुआ है.

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक भाषण में कहा कि आज रात के निशाने बहुत कठोर थे।

ट्रंप ने दावा किया कि ईरान की तीनों परमाणु सुविधाएं पूरी तरह नष्ट कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका का लक्ष्य ईरान की यूरेनियम संवर्धन क्षमता को खत्म करना और किसी भी संभावित परमाणु ख़तरे को रोकना था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी जोड़ा कि ईरानी सीमा में घुसने और परमाणु ठिकानों पर हमला करने के लिए उन्होंने इज़राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ क़रीबी सहयोग किया।

US attack on Iran

News Desk